Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कॉफी विद करण’ में इस हॉलीवुड स्टार के साथ कॉफी पीने आ रहीं दीपिका पादुकोण !

‘कॉफी विद करण’ में इस हॉलीवुड स्टार के साथ कॉफी पीने आ रहीं दीपिका पादुकोण !

फिल्म मेकर करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' में दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म 'XXX' के कोस्टार विन डीजल के साथ नजर आएंगी. अगर ऐसा वाकई है तो इस बार दोनों सेलिब्रिटी को रियालिटी शो में एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा.

Deepika padukone, koffe with karan, vin diesel, karan Johar, Bollywood news, Entertainment News, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2016 03:57:19 IST
मुंबई: फिल्म मेकर करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘XXX’ के कोस्टार विन डीजल के साथ नजर आएंगी. अगर ऐसा वाकई है तो इस बार दोनों सेलिब्रिटी को रियालिटी शो में एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा.
 
दीपिका हॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘xXx -रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ से डेब्यू कर रही हैं. जो अगले साल 19 जनवरी को रिलीज हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन हाउस विन डीजल से उनकी इस फिल्म को इंडिया में प्रमोट करने के बारे में बातचीत भी कर चुका है और वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. क्योंकि इंडिया में फिल्म को प्रमोट करने का इससे बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं मिलेगा. 
 
Inkhabar
 
बता दें कि विन और दीपिका अपनी फिल्म को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना शुरु कर दिया है. फिल्म की फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर अपडेट होते रहते हैं. इसके अलावा शो की बात करें तो दीपिका इससे पहले भी शो अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड के साथ नजर आ चुकीं हैं.  हॉलीवुड स्टार की बात करें तो विन पहले हॉलीवुड स्टार नहीं हैं इससे पहले भी जौहर के इस टॉक शो में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेयरे भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं.

Tags