Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्पेशल शो के इंतज़ार में बैठे थे लोग, तभी CNN पर चलने लगा हार्डकोर पॉर्न

स्पेशल शो के इंतज़ार में बैठे थे लोग, तभी CNN पर चलने लगा हार्डकोर पॉर्न

बॉस्टन में गुरुवार की रात लोग अपनी टीवी के आगे बैठे तो थे सीरियल देखने के लिए, लेकिन अचानक टीवी पर हार्डकोर पॉर्न देखकर लोग दंग रहे गए. पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. लोग रिमोट चेक करने लगे, लेकिन सच तो यह था कि केबल ने पॉर्न का ही प्रसारण किया था.

CNN, Boston, Porn, Hardcore Porn, Porn on TV, TV Channel Broadcasts Porn
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2016 18:16:06 IST
वाशिंगटन : बॉस्टन में गुरुवार की रात लोग अपनी टीवी के आगे बैठे तो थे सीरियल देखने के लिए, लेकिन अचानक टीवी पर हार्डकोर पॉर्न देखकर लोग दंग रहे गए. पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. लोग रिमोट चेक करने लगे, लेकिन सच तो यह था कि केबल ने पॉर्न का ही प्रसारण किया था.
 
दरअसल independent.co.uk में छपी खबर के मुताबिक बॉस्टन में CNN पर आने वाले शो Anthony Bourdain: Parts Unknown का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. गुरुवार की रात भी लोग शो के टाइम पर टीवी के सामने बैठे हुए थे. जैसे ही शो का टाइम हुआ तो लोगों के टीवी स्क्रीन पर शो के बजाय हार्डकोर पॉर्न था, वह भी पूरे आधे घंटे तक केबल पर पॉर्न पर प्रसारण होता रहा.
 
Inkhabar
हालांकि शो के बजाय पॉर्न देखने की नौबत सिर्फ उन्हीं लोगों की आई थी जिन्होंने CNN के लोकल टीवी सर्विस प्रोवाइडर RCN की सेवा ले रखी थी, क्योंकि पॉर्न का प्रसारण इसी सर्विस प्रोवाइडर ने किया था. वहीं कई लोगों ने टीवी स्क्रीन की फोटो और स्क्रीनशॉट को लेकर ट्वीट भी कर दिया, हालांकि थोड़ी देर बाद ट्वीट को हटा भी लिया गया.

Tags