Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘दिन खराब हो तो ऊंट पर बैठा आदमी को भी कुत्ता काट लेता है’ इस बात को साबित करती है ये वीडियो

‘दिन खराब हो तो ऊंट पर बैठा आदमी को भी कुत्ता काट लेता है’ इस बात को साबित करती है ये वीडियो

दिन खराब हो तो चाहे आप कितना भी संभल के रहे है आपका नुकसान होना ही है. ऐसे टाइम के लिए हमेशा से एक बात कही जाती है जब आपका दिन खराब चल रहा है तो 'आप ऊंट पर ही क्यों न बैठे हो, कुत्ता काट लेता है'. इस बाइक वाले के लिए सोमवार का दिन कुछ ऐसा ही हुआ.

Horrible Video, Motorcyclist Collides, SUV, Car, Pole, Accident, Accident Data
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2016 04:47:46 IST
नई दिल्ली: दिन खराब हो तो चाहे आप कितना भी संभल के रहे है आपका नुकसान होना ही है. ऐसे टाइम के लिए हमेशा से एक बात कही जाती है जब आपका दिन खराब चल रहा है तो ‘आप ऊंट पर ही क्यों न बैठे हो, कुत्ता काट लेता है’. इस बाइक वाले के लिए सोमवार का दिन कुछ ऐसा ही हुआ.
 
सोमवार का दिन इस बाइक सवार के लिए अच्छा नहीं रहा. इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो के देखकर लगा सकते हैं. वीडियो में दिखाया गया कि इस बाइक सवार को सबसे पहले SUV मारूती कार ने टक्कर मारी. कार से धक्का लगते ही ये व्यक्ति बहुत दूर जा कर गिरा. जैसे ही इस एक्सीडेंट से बाहर निकला तभी दूसरा एक्सीडेंट का शिकार हो गया.
 

चीन के रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्ट्री  के मुताबिक ट्रैफिक की वजह से हर रोज 71.3% प्रतिशत एक्सीडेंट होते हैं.

Tags