Inkhabar

‘आतंकिस्तान’ के आसमान में अमेरिकी जासूस !

बगदादी के बेटे की गिरफ्तारी तो बानगी भर है. क्योंकि आतंकिस्तान में अब इसी तरह आतंकियों को ठिकाने पर ऑपरेशन किये जा रहे हैं. इन ऑपरेशन में या तो आतंकी सरेंडर कर रहे हैं या फिर मारे जा रहे हैं. क्योंकि आतंकियों के छिपे होने की पक्की ख़बर अमेरिका के बेहद आधुनिक जासूसी विमान से मिल रही है.

Salaakhen, American Spies, Salaakhen, America, India News Show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2016 06:46:17 IST
नई दिल्ली: बगदादी के बेटे की गिरफ्तारी तो बानगी भर है. क्योंकि आतंकिस्तान में अब इसी तरह आतंकियों को ठिकाने पर ऑपरेशन किये जा रहे हैं. इन ऑपरेशन में या तो आतंकी सरेंडर कर रहे हैं या फिर मारे जा रहे हैं. क्योंकि आतंकियों के छिपे होने की पक्की ख़बर अमेरिका के बेहद आधुनिक जासूसी विमान से मिल रही है.
 
ये ऐसा जासूसी विमान है जिसके बारे में इससे पहले चुनिंदा लोगों को जानकारी थी.ये ऐसा विमान है जो उड़ते हुए ना दिखाई देता है और ना ही सुनाई पड़ता है. इसमें लगे खास कैमरों की मदद से 70 हज़ार फीट की ऊंचाई से जमीन पर माचिस की डब्बी की तस्वीरें उतारी जा सकती हैं.
 
अमेरिका के इस जासूसी विमान की तस्वीरें आप पहली बार देख रहे हैं.क्योंकि इसे बेहद खुफिया रखा गया है..लेकिन इस जासूसी विमान ने अबतक बगदादी के कई बड़े कमांडर को ठिकाने लगवाया है..बगदादी के जिन ठिकानों की तस्वीरें इससे मिली उन्हें तबाह कर दिया गया.
 
हवाई हमले में बगदादी के मारे जाने की ख़बरे 3 बार आ चुकी हैं.दावा है कि जासूसी विमान से मिली तस्वीरों के बाद बगदादी पर हमला किया गया था.लेकिन तीनों बार बगदादी बच गया..माना जा रहा है कि एक बार फिर इस जासूसी विमान को बगदादी की खोज में लगा दिया गया है.
 
इस जासूसी विमान ने आतंकिस्तान में जंग का रूख बदलकर रख दिया है.क्योंकि ये आसमान में इतनी ऊंचाई पर उड़ता है कि किसी को दिखाई तक नहीं देता. इसके पायलट को बेहद खास ड्रेस पहननी होती है.जो कुछ इस तरह की होती है. 
 

Tags