Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TIME पर्सन ऑफ द ईयर पोल में PM मोदी सबसे आगे, ओबामा-ट्रंप सब पीछे

TIME पर्सन ऑफ द ईयर पोल में PM मोदी सबसे आगे, ओबामा-ट्रंप सब पीछे

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं. उन्‍हें अभी तक 26 फीसदी वोट मिले हैं. पीएम मोदी बाकी अन्‍य उम्‍मीदवारों से थोडे-बहुत नहीं काफी आगे है.

TIME Person of the Year 2016, Narendra Modi, Julian Assange, Donald Trump, Barak Obama, WikiLeaks, US President Elect, Russian President, Vladimir Putin, Lin-Manuel Miranda, Beyoncé Knowles, North Korea, Kim Jong-Un, gymnast, Time megazine, Modi Time Person of the Year
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2016 06:27:16 IST
वॉशिंगटन. टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं. उन्‍हें अभी तक 26 फीसदी वोट मिले हैं. पीएम मोदी बाकी अन्‍य उम्‍मीदवारों से थोडे-बहुत नहीं काफी आगे है. उन्होंने वीकीलीक्‍स के फाउंडर जूलियन असांजे, अमेरिका के चुने हुए प्रेसिंडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप और रुस के प्रेसिंडेंट व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ा दिया है. 
 
अभी यह वोटिंग चार दिसंबर तक चलने वाली है और सात दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव है. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी को 11 फीसदी अंसाजे को 9 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप को आठ फीसदी, व्‍लादिमीर पुतिन, साइमन बाइल्‍स, उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और गायिका बेयोंसे नोल्‍स भी शामिल है. इस रेस में अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद से रिटायर होने जा रहे बराक हुसैन ओबामा भी शामिल हैं.
 
हालांकि टाइम पर्सन ऑफ द ईयर को लेकर आखिरी फैसला मैगजीन के एडिटर्स ही लेंगे. मैगजीन के अनुसार पीएम मोदी ने हाल ही के दिनों में 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करके औरर पेरिस क्‍लाइमेट समझौते पर साइन किए हैं. इसके चलते पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. वहीं विकीलीक्‍स के फाउंडर असांजे ने अमेरिकी चुनावों के दौरान कई डॉक्यूमेंट का खुलासा किया था.
 
वोटिंग में बराक ओबामा और किम जोंग उन को केवल एक फीसदी ही वोट मिले ह, वहीं बराक ओबामा की पत्नी मिशेल को सिर्फ दो फीसदी लोगों ने वोट दिए. मैगजीन ने जानकारी दी है कि टाइम ऐसे व्‍यक्ति या व्‍यक्तियों को चुना जाएगा, जिन्‍होंने हमारी जीवन को सही या गलत रूप से कुछ प्रभावित किया हों. 
 
बता दें कि साल 2010 में जुकरबर्ग, साल 2011 में विश्वभर के प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को, साल 2012 ओबामा, 2013 पोप फ्रांसिस,  2014 में इबोला बीमारी और 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चुना गया था. 

Tags