Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब Whatsapp पर शेयर करें Apps भी, पढ़िए कैसे?

अब Whatsapp पर शेयर करें Apps भी, पढ़िए कैसे?

व्हाट्सऐप हम सभी की पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है लेकिन अभी भी इसमें कई जरुरी फीचर्स मौजूद नहीं है. इसमें कई फीचर्स काफी समय के बाद जोड़े गए और कई अभी भी मौजूद नहीं है.

WhatsApp, share apps on whats app, tips and tricks, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2016 07:38:47 IST
नई दिल्ली: व्हाट्सऐप हम सभी की पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है लेकिन अभी भी इसमें कई जरुरी फीचर्स मौजूद नहीं है. इसमें कई फीचर्स काफी समय के बाद जोड़े गए और कई अभी भी मौजूद नहीं है.
 
जैसे कि व्हाट्सऐप के जरिए अभी भी ऐप्स को शेयर करना मुमकिन नहीं है लेकिन अगर  आप कुछ सिम्पल टिप्स जान लें तो आसानी से व्हाट्सऐप के जरिये ऐप्स भी शेयर कर पाएंगे. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के किसी ख़ास वर्ज़न को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी.
 
इसके लिए आपको अपने दोस्त के फोन में मौजूद ऐप का एपीके लिंक मंगवाना होगा और यह काम बेहद ही सरल है.
 
1. सबसे पहले फाइल मेनेजर में जा कर उस ऐप का एपीके लिंक खोजें
2. इसके बाद उसके .apk extension को .text या फिर .doc से बदल दें
3. रिनेम करने के बाद उस फ़ाइल पर लॉन्ग प्रेस कर व्हाट्सएप्प से शेयर करने का ऑप्शन सलेक्ट करें
4. जिसे आप वह ऐप भेजना चाहते हैं उस नम्बर पर इस फाइल को भेज दें
 
इसके बाद जिसे भी यह मैसेज मिलेगा उसे उस मैसेज पर क्लिक कर एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना होगा.

Tags