Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • निकाह हलाला के खिलाफ इश्क सुभानअल्लाह की अभिनेत्री जारा, कहा- मैं इसे सही नहीं मानती

निकाह हलाला के खिलाफ इश्क सुभानअल्लाह की अभिनेत्री जारा, कहा- मैं इसे सही नहीं मानती

जी टीवी पर आ रहे मशहूर धारावाहिक इश्क सुभानअल्लाह की लीड एक्ट्रेस ईशा सिंह उर्फ जारा ने निकाह हलाला को लेकर कई बात कही हैं. उन्होंने कहा है कि इस्लाम धर्म को जारा का किरदार निभाते समय काफी हद तक समझना पड़ता है. आगे उन्होंने कहा कि वे इसका प्रचलन ठीक नहीं मानती हैं.

Indian TV show Ishq Subhan Allah actor isha singh aka zara said I do not believe in nikah halala
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2018 20:57:36 IST

मुंबई बॉलीवुड डेस्क. जी टीवी के पॉपुलर शो, इश्क सुभानअल्लाह की लीड एक्ट्रेस ईशा सिंह उर्फ जारा ने निकाह हलाला जैसे इस्लामिक सामाजिक मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि जारा का किरदार निभाते समय उन्हें इस्लाम धर्म को काफी हद तक समझना पड़ता है, इसके लिए वो अपनी क्रिएटिव टीम की भी सहायता लेती है.ईशा शो की बारीकी को समझाते हुए कहती है कि शो की टीम काफी जांच पड़ताल और रिसर्च करती है इस्लाम से जुड़े मुद्दों पर.

गौरतलब है कि शो में जारा का एक डायलॉग है- “निकाह हलाला हमारे कौम को मिट्टी में मिलाती है. ‘मैं इसके हक़ में नहीं हूं.’ इसके आधार पर ईशा कहती है कि निकाह हलाला का जिक्र कुरान में भी नहीं किया गया है और यह प्रचलन गलत है. ईशा हमसे कहती है कि जिस तरह इश्क़ सुभानअल्लाह ने ट्रिप्पल तलाक जैसे सामाजिक एवं भावनात्मक मुद्दों पर आवाज़ उठाया है, उसी प्रकार इस्लाम से जुड़े ऐसे मुद्दे पर्दे पर लाते रहेंगे जिससे कि दर्शकों को भी कुछ सीखने को मिले.

बात दें कि इश्क़ सुभानअल्लाह ने भारतीय धारावाहिक में अपना एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. शो की टीआरपी बेहतरीन है जो इस बात का सबूत है कि इस शो को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जाता है. शो में धीरे धीरे ऐसे सेंसिटिव मुद्दे उठाए जाएंगे ताकि जो गैर मुस्लिम है उनकी भी गलतफहमियां दूर हो जाए. गौरतलब है कि हलाला मामले पर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. मुस्लिम लोग अलग-अलग तरह से इस मुद्दे को लेकर बहस कर रहे हैं, कोई इसे गलत बता रहा है तो कोई इसे इस्लाम से जोड़कर पेश कर रहा है.

तीन तलाक के बाद ससुर से हुआ हलाला, बच्चा पैदा होने पर पति बोला- ये तो मेरे पिता का बच्चा है

मुस्लिम महिलाओं से बोलीं साध्वी प्राची- ट्रिपल तलाक, निकाह और हलाला से बचने के लिए हिंदुओं से करें शादी

Tags