Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Takht: करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर समेत ये दिग्गज सितारें करेंगे धमाल

Takht: करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर समेत ये दिग्गज सितारें करेंगे धमाल

Takht Movie: फिल्म निर्माता करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और विकी कौशल जैसे बड़े सितारे लीड रोल में मौजूद हैं. करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म तख्त की आधिकारिक घोषणा अपने ट्विटर पेज पर की है

Karan Johar's next movie Takht Stars
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2018 08:31:52 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म तख्त की आधिकारिक घोषणा कर दी है. करण जौहर की फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और विकी कौशल जैसे बड़े सितारे लीड रोल में मौजूद हैं. करण जौहर ने फिल्म के सभी लीड कास्ट का ऐलान करते हुए तख्त का पहला पोस्टर भी शेयर किया है. तख्त जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है. हाल ही में श्रीदेवी की जाह्नवी कपूर ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

खबर है कि करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म का नाम तख्त फाइनल किया है. फिल्म की नाम की तरह तख्त के कास्ट भी काफा दिलचस्प हैं. खबर है कि करण जौहर की फिल्म तख्त में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी तख्त से पहले गली ब्वॉय में भी नजर आने वाली है. इसके अलावा फिल्म तख्त में जाह्नवी कपूर और विकी कौशल रोमांस करते नजर आ सकते हैं. 

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया है. तख्त जाह्नवी कपूर की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. वहीं विकी कौशल का नाम भी इन दिनों गर्दिश में हैं. हाल ही विकी कौशल संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे. विकी कौशल ने फिल्म संजू से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसके अलावा विकी फिल्म राजी में आलिया भट्ट के साथ भी नजर आए थे. इनके अलावा करण जौहर की फिल्म तख्त में करीना कपूर खान, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में मौजूद हैं. 

संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू कर रहीं सुहाना खान की इन बिकिनी फोटो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

संजय लीला भंसाली की फिल्म से सुहाना खान करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, साथ नजर आ सकते हैं इन स्टार्स के बेटे

 

Tags