Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान खान- PTI

18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान खान- PTI

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान खान को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बिना शर्त माफी दे दी है. इसके साथ ही इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की आखिरी बाधा खत्म हो गई है. पीटीआई नेता ने पीएम की शपथ की तारीख की घोषणा ट्वीट कर की है.

Imran Khan to take oath as pakistan on 18
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2018 20:06:21 IST

इस्लामाबाद. तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी अध्यक्ष इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पीटीआई नेताओं ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी. पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने ट्वीट कर कहा कि इमरान खान 18 अगस्त को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा फैसल जावेद खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि भारतीय क्रिकेट लीजैंड और कैप्टन के पुराने दोस्त कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील गावस्कर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं.

पीटीआई सीनेजर फैसल ने ये ट्वीट राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा 13 अगस्त को नेशनल असेंबली का एक सत्र बुलाने की घोषणा के बाद किया है. नेशनल असेंबली सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. 25 जुलाई को हुए पाकिस्तान के आम चुनाव में पीटीआई 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है. पीटीआई की संसदीय समिति ने सोमवार को इमरान खान को आधिकारिक तौर पर अपना संसदीय नेता घोषित कर देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए नामित किया था.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने देश के अगले पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के चलते अपनी स्कॉटलैंड यात्रा टालने का निर्णय लिया है. उनका 16 से 19 अगस्त तक एडिनबर्ग के दौरे का कार्यक्रम तय था. इसी दौरान पीएम की शपथ ग्रहण की तारीख पड़ने पर उन्होंने यह कार्यक्रम टाल दिया है. वे अब बाद में इस यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले पीटीआई ने इमरान खान की शपथ के लिए 11 अगस्त का समय बताया था. 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है, ऐसे में वे प्रधानमंत्री के तौर पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे. 

Maryam Nawaz Sharif Photo Profile: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और मरियम नवाज शरीफ की फोटो प्रोफाइल

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर बोले कपिल देव- न्योता मिले तो पाकिस्तान जाऊं

Tags