Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी बोले- जघन्य अपराध है मॉब लिंचिंग, वजह कुछ भी हो

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- जघन्य अपराध है मॉब लिंचिंग, वजह कुछ भी हो

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध और मॉब लिंचिंग पर चर्चा की . उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और सभी को राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए.

pm narendra modi on mob lynching
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2018 04:22:19 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में देश से जुड़े कई खा मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध और मॉब लिंचिंग पर कहा कि ‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी चाहिए.’

पीएम ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर विपक्ष हमेशा ही उनपर और उनकी पार्टी पर हमलावर रहता है और चुप्पी साधने का आरोप लगाता है. ऐसी सोच और ऐसे कृत्‍यों के खिलाफ मैं और मेरी पार्टी कई मौकों पर स्‍पष्‍ट शब्‍दों में बोल चुके हैं. यह सब रिकॉर्ड पर है.

गौरतलब है कि इंटरव्यू में पीएम ने रोजगार, पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़े जाने, एनआरसी, राहुल गांधी द्वारा संसद में उन्हें गले लगाए जाने और एनआरसी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी जैसे कई मुद्दों पर जवाब दिया.  इस दौरान पीएम मोदी राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर जमकर हमलावर रहे. 

जम्मू कश्मीर में गठबंधन तोड़े जाने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पीडीपी के साथ जनता के हित में काम करना हो गया था मुश्किल

संसद में राहुल गांधी के गले लगने और आंख मारने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, खुद तय कीजिए ये बचकानी हरकत थी या नहीं

राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान पर बोले पीएम मोदी- जीएसटी पर लोगों को भड़काने में नाकाम रही कांग्रेस

ममता बनर्जी के सिविल वॉर वाले बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का जवाब, बोले- देश की आत्मा से कट चुके हैं ऐसे लोग

एनआरसी पर पीएम नरेंंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी भारतीय को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश

Tags