Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ से हटाए गए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के सीन…

शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ से हटाए गए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के सीन…

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' इनदिनों सुर्खियों में है. फिल्म की चर्चा का विषय उसमें काम रहीं पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान हैं. खबर आ रही है कि 'रईस' से माहिरा के शूट हो चुके कुछ सीन्स काट दिए गए हैं.

Shah Rukh Khan, Mahira Khan, Raees, Pakistani Actress Mahira Khan, Pakistani Actress, Bollywood, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 13:04:55 IST
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ इनदिनों सुर्खियों में है. फिल्म की चर्चा का विषय उसमें काम रहीं पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान हैं. खबर आ रही है कि ‘रईस’ से माहिरा के शूट हो चुके कुछ सीन्स काट दिए गए हैं.
 
दरअसल, माहिरा खान का शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ के लिए एक रोमांटिक गाना और सीन शूट किया गया था. जिसके पहले शूटिंग शेड्यूल में गाना और शाहरुख के साथ माहिरा के कुछ सीन्स भुज और अहमदाबाद में शूट किया गया था, लेकिन अब इसे डिलीट कर दिया गया है.
 
Inkhabar
 
इसलिए डिलीट किए गए सीन्स…
इन सीन्स और गाने को डिलीट करने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि माहिरा ने फिल्म में आगे की शूटिंग के लिए इंडिया आने से मना कर दिया है. वहीं फिल्म यूनिट भी उनके साथ शूटिंग से लिए विदेश जाने को तैयार नहीं है. जिसके कारण आगे की शूटिंग ना हो पाने की वजह से माहिरा के पिछले सीन्स को डिलीट कर दिया गया है.
 
बता दें कि फिल्म रईस अगले साल यानि 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. इसके अलावा आगामी 7 दिसंबर को ‘रईस’ के ट्रेलर लॉंच होने की खबर है. 2017 के पहले महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली रईस में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जिसका निर्देशन नेशनल अवार्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है. रईस का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है
 

Tags