Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बॉस 10’ के घर से बाहर स्वामी ओमजी, चोरी-डकैती के आरोप में पहुंचे कोर्ट

‘बिग बॉस 10’ के घर से बाहर स्वामी ओमजी, चोरी-डकैती के आरोप में पहुंचे कोर्ट

रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में खुद को स्वामी बताने वाले ओम जी बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं. दरअसल, ओम जी के खिलाफ नई दिल्ली के साकेत कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसकी पेशी के लिए उन्हें घर से बाहर आना पड़ा है.

Bigg Boss 10, Salman Khan, non bailable warrant against swami om, Swami Om, swami om exits bigg boss house, Swami om to appear in delhi court, Theft case against swami om, Entertainment
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 14:09:11 IST
मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में खुद को स्वामी बताने वाले ओम जी बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं. दरअसल, ओम जी के खिलाफ नई दिल्ली के साकेत कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसकी पेशी के लिए उन्हें घर से बाहर आना पड़ा है.
 
खबरों के अनुसार स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर से इजाजत लेकर शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे. सुनवाई के दौरान कोर्ट उनकी पिछली पेशियों में गैरहाजिर होने की वजह से स्वामी ओम के ऊपर कुल 30,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट को भी रद्द कर दिया है. मामले में अगली सुनवाई 4 फरवरी, 2017 को तय की गई है.
 
बिग बॉस के घर पहुंची थी पुलिस
इससे पहले दिल्ली पुलिस स्वामी ओम को गिरफ्तार करने बिग बॉस के घर तक जा पहुंची थी. हालांकि उस वक्त पुलिस उन्हें बिना गिरफ्तार किए वापस लौट गई थी. उन पर आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उनपर चोरी-डकैती, चोट पहुंचाने, ब्‍लैकमेलिंग और सेंधमारी जैसे मामले भी दर्ज हैं.
 
इसके अलावा नवंबर 2008 में भाई प्रमोद झा ने उनपर आरोप लगाया कि बाबा ओमजी ने उनकी साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर पार्ट्स और घर के कुछ जरूरी कागजात चुराए हैं.

Tags