Inkhabar

अनोखी बारात, घोड़ी पर चढ़ दुल्हन पहुंची दुल्हे के घर

हिंदुस्तान में बारातें तो बहुत सी देखी होंगी आपने अमूमन हर बारात में दूल्हा ही घोड़ी पर चढ़ कर बारात लेकर दुल्हन के घर आता हैं. पर एक शादी ऐसी भी है जिसमे दुल्हन घोड़ी पर चढ दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची.

Bride on Mare, Special Marriage, Mumbai, Special Baarat, Vaibhav Vishal
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 14:26:11 IST
मुम्बई: हिंदुस्तान में बारातें तो बहुत सी देखी होंगी आपने. अमूमन हर बारात में दूल्हा ही घोड़ी पर चढ़ कर बारात लेकर दुल्हन के घर आता है. पर एक शादी ऐसी भी है जिसमें दुल्हन घोड़ी पर चढ़ दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची. ये बारात निकली मुम्बई में जहां दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची. इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया वैभव विशाल ने जो एक मीडिया प्रोफेशनल हैं. हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया हैं. ऐसा किसी विशेष परिस्थिति में किया गया या इसके पीछे कोई पुरानी परंपरा है. वैसे भारत में पहले भी ऐसी कई बारातें निकली है, जहां दुल्हन दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची हो. कुछ साल पहले इंदौर के पास सतवाड़ा गांव में भी एक ऐसी ही बारात निकली थी जिसमे दुल्हन दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची थी.
 
अग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पाटीदार समुदाय में ‘कन्या घटारी’ नाम की एक परंपरा हैं जिसमें दुल्हन, दुल्हे के यहां बारात लेकर जाती है. हालांकि अब इस परम्परा को मानने वाले लोगों की संख्या बहुत कम हो गई है.

Tags