Inkhabar

ग्रेट आइडिया: चेक से किया सुलभ शौचालय का पेमेंट

नोटबंदी के बाद लोग लेनदेन के लिए चेक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऑनलाइन पेमेंट भी कर रहे हैं. नोटबंदी के इस दौर में मदुरै के एक शख्स ने सुलभ सौचालय जाने के लिए 5 रुपये का चेक दिया है. हालांकि चेक सही या गलत है इसकी पड़ताल अभी नहीं हुई है.

Noteban, Public Toilet, Rs 5 Cheque, Madurai, Tamil Nadu
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 15:21:28 IST
मदुरै : नोटबंदी के बाद लोग लेनदेन के लिए चेक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऑनलाइन पेमेंट भी कर रहे हैं. नोटबंदी के इस दौर में मदुरै के एक शख्स ने सुलभ सौचालय जाने के लिए 5 रुपये का चेक दिया है. हालांकि चेक सही या गलत है इसकी पड़ताल अभी नहीं हुई है.
 
दरअसल फेसबुक पर Brm Muralidharan के अकाउंट से एचडीएफसी बैंक के एक चेक की फोटो शेयर की गई है. फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 5 रुपये का चेक सार्वजनिक टॉयलेट के नाम जारी किया गया है. इस 5 रुपये के चेक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

 
वैसे इस फोटो के वायरल होने से लोगों को एक आईडिया जरूर मिल गया कि यदि आपके शहर में भी ऐसी व्यवस्था है तो नोटबंदी के इस दौर में आप इसका फायदा उठा सकते हैं.

Tags