Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्या देखी है ऐसी शादी, डेढ़ फीट के दूल्हे को मिली पांच फीट की दुल्हन

क्या देखी है ऐसी शादी, डेढ़ फीट के दूल्हे को मिली पांच फीट की दुल्हन

कर्नाटक के गदग जिले के संभापुर में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. मलज्जा मंदिर में हुई इस शादी में सभी रीति-रिवाज तो सामान्य तरीके हुए लेकिन पूरी शादी में दूल्हा सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

karnataka, marriage, weird news, interesting news, karnataka news, weird marriage
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2016 12:45:58 IST
गदग : कर्नाटक के गदग जिले के संभापुर में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. मलज्जा मंदिर में हुई इस शादी में सभी रीति-रिवाज तो सामान्य तरीके हुए लेकिन पूरी शादी में दूल्हा सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. 
 
यह शादी थी 50 साल के मल्लपा और 38 साल की शंकुतला की. यहां मल्लपा इसलिए सभी का ध्यान खींच रहे थे क्योंकि उनका कद डेढ़ फीट है और शंकुतला का कद पांच फीट. शादी में जब मल्लपा कुर्सी पर बैठे थे तो लोग उन्हें देखकर थोड़े हैरान हो रहे थे. हालांकि, जब दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, तो सभी ने खुशी से उनका अभिवादन किया. 
 
मां ले जाती थी कंधे पर
इस शादी से दोनों के परिवारवाले काफी खुश थे. मल्लपा अपनी मां के सा​थ रहते हैं और उनका परिवार बहुत गरीब है. मल्लपा को जब भी कहीं जाना होता था, तो मां ही उन्हें कंधे पर बैठाकर ले जाती थी. मल्लपा पढ़ाई में होनहार थे. 
 
बीए पास करने के बाद मां उसे थोंटाडा सिद्धलिंग स्वामीजी के मठ में ले गई, जहां स्वामी जी ने मल्लपा को नौकरी दे दी. अब वह पिछले तेरह सालों से थोंटाडा कमिटी के हाई स्कूल में सेकंड ग्रेड क्लर्क का काम कर रहे हैं.
 
‘सभी की भावनाओं का सम्मान हो’
अपनी पत्नी शकुंतला के बारे में मल्लपा कहते हैं कि शंकुतला ने उन्हें नई जिंदगी दी है और वह उस पर गर्व करते हैं. हर इंसान में भावनाएं होती हैं, हमें सभी का सम्मान करना चाहिए. मल्लपा के पैर मुड़े हुए हैं इसलिए पहले वह चल नहीं पाते थे और व्हीलचेयर पर चढ़ने के लिए भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती थी. लेकिन, अब मल्लपा खुद व्हीलचेयर पर चढ़कर आॅफिस आते-जाते हैं. 

Tags