Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले पत्रकारिता में कर सकते हैं वापसी

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले पत्रकारिता में कर सकते हैं वापसी

आम आदमी पार्टी के नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि पार्टी नेतृत्व से मतभेद के चलते वे एक माह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया है. ऐसे में वे अब सबके सामने इसकी घोषणा कर सकते हैं.

ashutosh
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2018 05:38:06 IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अमर उजाला की खबर के अनुसार इसकी घोषणा जल्दी ही की जा सकती है. कहा जा रहा है कि आशुतोष ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक माह पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था लेकिन लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था. ऐसे में अब वे सार्वजनिक रूप से पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.

आशुतोष ने अपने इस्तीफे में पार्टी से अलग होने की वजह को निजी बताई है. वहीं सूत्रों की मानें तो उनके करीबी और आप के नेता ने बताया है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी थी लेकिन आशुतोष उसमें रहकर खुद को भटका हुआ सा महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि वे न सिर्फ पार्टी से बल्कि राजनीति से ही सन्यास ले रहे हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि आशुतोष पत्रकारिता में अपनी वापसी कर सकते हैं.

आम चुनाव से कुछ माह पहले आशुतोष का इस तरह पार्टी छोड़ना आम आदमी पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. बता दें कि साल 2014 में जब देश में मोदी लहर थी तब वे चांदनी चौक से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री डा. हर्षवर्धन से एक लाख वोटों से हार गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी वह कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से सवा लाख वोटों से आगे रहे.

गौरतलब है कि साल 2017 में लोकसभा चुनाव के दौरान जब केजरीवाल ने उद्योगपति सुशील गुप्ता को टिकट दिया था तब से उनके पार्टी नेतृत्व के साथ रिश्तों में मदभेद पनप गया था. जब केजरीवाल आशुतोष और संजय सिंह को राज्यसभा भेजना चाहते थे तो उन्होंने साफ कह दिया था कि उनका जमीर उन्हें सुशील गुप्ता के साथ राज्यसभा जाने की इजाजत नहीं देता.

अरविंद केजरीवाल का ऐलान- 2019 में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी आप

स्कीम के लिए फंड आवंटन में देरी पर बोले कर्नाटक के CM एचडी कुमारस्वामी, मैं पैसे पेड़ पर नहीं उगा सकता

https://www.youtube.com/watch?v=tCwv8VRVbks

Tags