Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल

खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार सुबह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में खुदकुशी करने वाले के किसान सुरजीत सिंह के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. यह किसान राहुल के पंजाब दौरे 28 अप्रैल को उनसे मिला था. खराब मौसम और बारिश से किसान की फसल बर्बाद हो गई और कर्ज के बोझ में दबे सुरजीत ने खेत में सल्फास खाकर जान दे दी थी. राहुल ने किसान के परिवार को सांत्वना दी और कर्ज माफ करवाने का भरोसा दिया है. वह किसान की मौत बाद हुए भोग (परंपरा) में शामिल हुए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2015 06:40:24 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार सुबह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में खुदकुशी करने वाले के किसान सुरजीत सिंह के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. यह किसान राहुल के पंजाब दौरे 28 अप्रैल को उनसे मिला था. खराब मौसम और बारिश से किसान की फसल बर्बाद हो गई और कर्ज के बोझ में दबे सुरजीत ने खेत में सल्फास खाकर जान दे दी थी. राहुल ने किसान के परिवार को सांत्वना दी और कर्ज माफ करवाने का भरोसा दिया है. वह किसान की मौत बाद हुए भोग (परंपरा) में शामिल हुए.

फसल बर्बाद होने पर खाया था ज़हर
किसान सुरजीत सिंह के बेटे कुलविन्द्र ने बताया कि उनके पास 6 एकड़ जमीन है. 19 एकड़ जमीन वह ठेके पर लेते हैं. खराब मौसम और बारिश के चलते खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई. उनके परिवार पर मौजूदा समय में करीब 13 लाख रुपए का कर्ज है, जिससे परेशान उसके पिता ने सल्फास खाकर 10 जून को खुदकुशी कर ली थी.

राहुल ने किसान की मौत पर ट्वीट किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सुरजीत की खुदकुशी पर ट्विटर पर शोक जताया था. खुदकुशी के अगले दिन उनके दफ्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सरदार सुरजीत सिंह के मौत की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. मैं अपने पंजाब दौरे पर उनसे मिला था.’

Tags