Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • फॉक्सवेगन पोलो, वेंटो और एमियो के क्रेस्ट एडिशन लॉन्च

फॉक्सवेगन पोलो, वेंटो और एमियो के क्रेस्ट एडिशन लॉन्च

फॉक्सवेगन समय-समय पर अपने लोकप्रिय मॉडलों के स्पेशल एडिशन लॉन्च करती आई है. इस बार कंपनी ने पोलो हैचबैक, वेंटो सेडान और कॉम्पैक्ट सेडान एमियो के ‘क्रेस्ट’ स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. ये क्रमशः 10,999 रूपए, 14,999 रूपए और 11,999 रूपए प्रति माह की ईएमआई पर उपलब्ध है.

volkswagen, volkswagen polo, volkswagen vento, volkswagen ameo, cars, automobile news
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2016 18:18:12 IST
नई दिल्ली : फॉक्सवेगन समय-समय पर अपने लोकप्रिय मॉडलों के स्पेशल एडिशन लॉन्च करती आई है. इस बार कंपनी ने पोलो हैचबैक, वेंटो सेडान और कॉम्पैक्ट सेडान एमियो के ‘क्रेस्ट’ स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. ये क्रमशः 10,999 रूपए, 14,999 रूपए और 11,999 रूपए प्रति माह की ईएमआई पर उपलब्ध है.
 
स्पेशल एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस तरह है :
 
एक्सटीरियर
 
तीनों कारों के सी-पिलर पर ‘क्रेस्ट’ बैजिंग दी गई है.
कोंट्रेस्टिंग ब्लैक रूफ के साथ ब्लैक साइड फोइल दिया गया है, वहीं बूट गेट के नीचे की तरफ ग्लोसी ब्लैक पट्टी लगी है.
पोलो क्रेस्ट में ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है, जबकि वेंटो क्रेस्ट में ब्लैक लिप स्पॉइलर लगा है.
 
केबिन
 
टेक्सटाइल मैट्स और ब्रांडेड डोर सिल्स दिए गए हैं.
फॉक्स लैदर सीट कवर ‘क्रेस्ट’ बैजिंग के साथ है, इस पर डायमंड स्टाइल में सिलाई की गई हैत्र
क्रेस्ट एडिशन की सुविधा एमियो के सभी वेरिएंट में मिलेगी, वहीं पोलो हैचबैक में यह सुविधा कंफर्टलाइन और हाइलाइन वेरिएंट में दी गई है. जबकि, वेंटो सेडान के केवल हाइलाइन वेरिएंट में क्रेस्ट किट का इस्तेमाल हुआ है.
 
इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पोलो और एमियो में पहले की तरह 1.2 लीटर 3-सिलेन्डर का पेट्रोल और 1.5 लीटर 4-सिलेन्डर का डीज़ल इंजन दिया गया है. वहीं, वेंटो सेडान 1.2 लीटर 4-सिलेन्डर टर्बो पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर 4-सिलेन्डर के डीज़ल इंजन में उपलब्ध है.
 
Source: Cardekho.com

Tags