Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानें सपने में नाग या सांप का दिखाना शुभ है या अशुभ

फैमिली गुरु: जानें सपने में नाग या सांप का दिखाना शुभ है या अशुभ

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने काफी अच्छे विषय पर चर्चा करी हैं. अक्सर लोगों के सपने में सांप आते हैं. आपको बता दें कि कुछ सांप का सपने में आना बहुत ही शुभ होता है. तो कुछ सांपों का सपने में आना अशुभ फल भी होता है.

know when you dream about snakes, its lucky or not
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2018 21:24:42 IST

नई दिल्ली. अगर आपको सपने मैं हमेशा काला नाग दिखाई देता हैं जो आपको सपने मैं काटने को आता हैं या पीछा करता हैं तो समझ जाये की आपको काल सर्प दोष लगा हुआ हैं इसके इसकी शांति के लिए पूजा करे नहीं तो आपके काम मैं रुकावट ले आयँगे

अगर आपको सपने मैं भूरा रंग का नाग दिखई दे तो समझ जाना की आपके पास भविष्य मैं बहुत धन आने वाला हैं और आपको समृद्धि भी मिलने वाली हैं ये नागराज आपको बहुत कुछ दिलाने वाले हैं अगर ऐसा सपने आये तो सुबह उठकर शिवजी को परनाम करे और मंदिर मैं दूध चढ़िये

अगर आपको सपने मैं नाग नागिन का जोड़ा दीखता हैं तो आप समझ जाये यह आपके कुल देवता हैं यह आपको इसलिए दीखते हैं ताकि आप अपने घर पर उनका एक मंदिर बनाए जहां पुरे घर के लोग उनकी पूजा करे अगर आपको ऐसा दिख रहा है तो जल्दी से एक मंदिर बनाए और वह नाग नागिन की प्रतिमा लगाकर पूजा करे देखना फिर आपके घर मैं कैसे समृद्धि आती हैं

अगर आपको सपने मैं दो मुह वाला साँप दिख रहा हैं तो यह एक बहुत बुरा सन्देश हैं इसका मतलब यह हैं की आपकी बहुत जल्द किसी दुर्घटना हो सकती है. इसकी लिए मंदिर मैं जकर म्हइरतुन्जय का पाठ करे और दूर की यात्रा ना करे

अगर आपको सपने मैं सुनहरा रंग का साँप दिख रहा हैं और उसके साथ मंदिर कोई धर्मस्थल या फिर शिवलिंग तो समझ जाये की अपने कभी नाग देवता से या फिर भगवन शिव से कोई मनोकामना मांगी थी और अपने नाग के चढ़वाए की बात कही थी जो पूरी नहीं की तो समझ जाना यह उसी मनोकामना का सपना है.

अगर आपको लगतार सपने मैं साँप के दांत दिखा दे रहे हैं वो आपको काट रहे हैं तो समझ जाये की आपको को बहुत गंभीर बीमारी लगने वाली हैं जो अपने मैं नागराज आपको पहले ही बता रहे हैं

सपने मैं पांच मुँह वाले साँप के देखने का मतलब है बहुत बड़ा नुक्सान होने वाला है. कोई विपदा भी आ सकती है.

अगर आपको सपने मैं बिलकुल काला नाग दीखता हैं जिसके आंखे बड़ी बड़ी हो और वो आपको घूर रहा हैं तो समझ जाना यह आपके इष्ट देवता हैं आप उनकी पूजा नहीं कर रहे हो इसलिए नाराज होकर वह बार बार आपके सपने मैं आते हैं सन्देश देने के लिए

अगर आपको सपने मैं पीला साँप दिख रहा हैं तो आपको बहुत जल्द घर छोड़कर जाना पड़ेगा मतलब की आपको विदेश यात्रा का योग बन रहा हैं जिसमे आपको सफलता मिलने वाली हैं इसलिए पीला नाग आपको सन्देश देने आता हैं

सपने मैं अगर हरा साँप दिखाई दिए तो समझ जाना की आपके दिन बदलने वाले हैं अगर आप बेरोजगार हैं तो एक ऐसा रोजगार मिलने वाला हैं ना जो केवल आपको धन देगा बल्कि आपको नाम भी देगा हरा साँप दिखने वाले लोगो को सरकारी नोकरी यह कोई बहुत अच्छी नोकरी मिलते हैं जिस से उसके कष्ट दूर हो जाते हैं

अगर आपको सपने मैं अजगर दिखाई दे वह आपके शरीर को चारो और से घेरे हुआ हैं और आपके उनपर रेंग रहा हैं तो यह स्वपन बहुत शुभ हैं इसका मतलब हैं आपका भाग्य बदलने वाला हैं और आपको बहुत धन मिलने वाला हैं

सफेद साँप अगर आपको सपने मैं दिखा गया तो आप उस सपने को सपना ना समझे सफ़ेद साँप बहुत ही पवित्र इंसान को दिखाई देता हैं और इसके दिखने का मतलब हैं आपके पूर्वजो ने कही आपके नाम से कुछ धन गाड़ कर रखा हैं

अगर आपको सपने मैं रंगीला साँप दिखे तो आप आने वाले समय मैं एक बहुत बड़े आदमी बनने का योग हैं यह साँप बहुत ही कम और बहुत ही भग्यशाली लोगो को दिखाई देता हैं

अगर सपने मैं लाल साँप दिखे तो इसका मतलब हैं की आप किसी से धोखा या विश्वासघात मिल सकता हैं इसका यह भी मतलब है अगर अपने किसी के साथ मिलकर कोई काम शुरु किया हैं तो वह इंसान आपके साथ धोखा करने वाला हैं. इसलिए सावधान हो जाएं.

फैमिली गुरु: 21 बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर भोलेनाथ को करें प्रसन्न

फैमिली गुरु: जानें नाग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे घर में कलह से छुटकारा

Tags