Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Song Nazar Na Lag Jaaye: श्रद्धा कपूर के प्यार में दीवाने दिखे राजकुमार राव

Stree Song Nazar Na Lag Jaaye: श्रद्धा कपूर के प्यार में दीवाने दिखे राजकुमार राव

Stree Song Nazar Na Lag Jaaye: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का तीसरा गाना नजर ना लग जाए रिलीज हुआ है. इससे पहले रिलीज हुए स्त्री के दूसरे गाने कमरिया में एक्ट्रेस नोरा फतेही बेहद हॉट आइटन नंबर करती नजर आ रही हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2018 11:22:00 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का तीसरा गाना ‘नजर ना लग जाए’ रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में स्त्री की धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. इससे पहले फिल्म स्त्री से नोरा फतेही का आइटम नंबर कमरिया रिलीज किया गया था. कमरिया गाने में नोरा फतेही राजकुमार राव के साथ जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही थीं. बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.

स्त्री के नजर ना लग जाए सॉन्ग को एश किंग और सचिन, जिगल ने मिलकर गाया है, जबकि नजर ना लग जाए गाने के लिरिक्स वायु ने लिखे हैं. स्त्री के श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर रोमांटिक गाने नजर ना लग जाए को म्यूजिक भी सचिन और जिगर ने ही दिया है. वहीं फिल्म के दूसरे गाने कमरिया में नूरा फतेही के आइटम नंबर ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. 

बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. हाल ही में रिलीज हुआ स्त्री का ट्रेलर काफी दरावना था. ट्रेलर को मेकर्स ने इस तरह से बनाया है कि देखकर आदमियों के रौंगटे खड़े हो गए होंगे. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव जिस गांव में रहते हैं, वहां किसी का साया है. सारे मर्द डरते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दिवारों पर लिखा रहता है, स्त्री कल आना.

Stree Teaser: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री का मजेदार टीजर देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Stree Song Kamariya: स्त्री में नोरा फतेही के आइटम डांस कमरिया ने राजकुमार राव को किया दीवाना

Tags