Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: शराबियों ने रेस्टोरेंट पर फेंके देसी बम, पुलिस ने की जमकर धुनाई

VIDEO: शराबियों ने रेस्टोरेंट पर फेंके देसी बम, पुलिस ने की जमकर धुनाई

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के पास मंगलवार रात रेस्टोरेंट में शराब पीने के झगड़े में बवाल हो गया. इसके बाद रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ और बमबाजी की गई.

Uttar Pradesh, Allahabad, Restaurant, Police, Drucker, Bombed
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2016 06:25:45 IST
इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के पास मंगलवार रात रेस्टोरेंट में शराब पीने के झगड़े में बवाल हो गया. इसके बाद रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ और बमबाजी की गई. हमलावरों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमे चौकी प्रभारी सिविल लाइंस बम हमले में जख्मी हो गए.
 
अचानक हुए बम धमाके से इलाके में खलबली मच गई. पुलिस और भीड़ ने बमबाजी कर भाग रहे पांच युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद उन्हें थाने ले जाया गया. पांच युवकों के खिलाफ दारोगा और रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई. ये रेस्टोरेंट फायर एट नाइट सुभाष चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास है.
 
रेस्टोरेंट में अस्थायी तौर पर बीयर बॉर भी चलता है. मंगलवार रात करीब आधा दर्जन से ज्यादा लड़के रेस्टोरेंट में आए. आसपास के लोगों ने बताया कि वे लोग पहले से ही नशे में थे. रेस्टोरेंट और बार में शराब पीने और खाने को लेकर उन युवकों का वेटर से झगड़ा हो गया. रेस्टोरेंट संचालक सुमित सिंह से भी मारपीट हुई. इसके बाद तोड़फोड़ करते हुए लड़के बाहर निकलकर भागने लगे.
 
चौराहे पर मौजूद पुलिस ने देखा तो घेरकर दो लड़कों को पकड़ लिया. बाकी भाग गए. करीब आधा घंटे बाद कई लड़के हॉकी स्टिक, डंडे और बम लेकर आए. वे चेहरे पर गमछा बांधे थे. उन्हें रेस्टोरेंट की तरफ जाते देख पुलिसकर्मियों ने टोका तो उनमें से एक लड़के ने बम पटक दिया. जिसमे जोरदार धमाका हुआ.
 
बम के कुछ छर्रे सिविल लाइंस चौकी प्रभारी सुनील सिंह के चेहरे पर भी लगे जिसमे वे जख्मी हो गए. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों और पुलिसवालों ने बम पटक भाग रहे तीन लड़कों को दबोच लिया और उनकी खूब पिटाई की. बमबाजी में दरोगा के घायल होने की खबर पाकर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
 
पकड़े गए पांच लड़कों से पूछताछ की गई. वे यूनिवर्सिटी और दूसरे डिग्री कॉलेज के छात्र हैं. रेस्टोरेंट संचालक सुमित सिंह को भी थाने ले जाकर घटना के बारे में पूछताछ के बाद एफआईआर लिखी गई. सीसीटीवी कैमरे से भी उपद्रवी छात्रों की पहचान की जा रही है.

Tags