Inkhabar

रेलवे में वैकेंसी, वेतन 67000 रुपये तक

कोंकण रेलवे ने डिप्टी चीफ इंजीनियर(प्रोजेक्ट) के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जबलपुर में की जाएगी.

Konkan Railway Corporation Limited, KRCL Recruitment 2017, Deputy Chief Engineer (Project), jobs, Vacancy, Railway jobs, vacancy in railway
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2016 07:37:48 IST
जबलपुर : कोंकण रेलवे ने डिप्टी चीफ इंजीनियर(प्रोजेक्ट) के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जबलपुर में की जाएगी.
 
कुल पद: 
03
 
पद का नाम:
डिप्टी चीफ इंजीनियर(प्रोजेक्ट)
 
योग्यता:
उम्मीदवार बीई (सिविल इंजीनियरिंग) या इसके समकक्ष में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो.
 
उम्र: 
1 जनवरी 2017 तक 50 साल.
 
वेतन:
37400-67000 रुपये प्रतिमाह
ग्रेड पे- 8700 रुपये प्रतिमाह
 
अंतिम तारीख:
05/01/2017
 
ज्यादा जानकारी के लिए www.konkanrailway.com पर क्लिक करें.

Tags