Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • देखिए, कैसे सिर्फ एक अंगुली से अपने प्राइवेट पार्ट्स छुपा रहे हैं लोग

देखिए, कैसे सिर्फ एक अंगुली से अपने प्राइवेट पार्ट्स छुपा रहे हैं लोग

नई दिल्ली : दुनिया भर में सोशल मीडिया पर कई चुनौतियां आती रहती हैं. जैसे आइस बकेट, 6 किताबें भेजना और 6 शब्दों में पोस्ट लिखना आदि. कई लोग इन चुनौतियों को पूरा भी करते हैं. लेकिन, इस बार ऐसी चुनौती आई है, जो बेहद अजीब है.    ब्रिटेन की न्यूज़ वेबसाइट डेली मेल में […]

one finger selfie, one finger selfie challenge, social media, social media challenges, weird news, interesting news
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2016 16:20:42 IST
नई दिल्ली : दुनिया भर में सोशल मीडिया पर कई चुनौतियां आती रहती हैं. जैसे आइस बकेट, 6 किताबें भेजना और 6 शब्दों में पोस्ट लिखना आदि. कई लोग इन चुनौतियों को पूरा भी करते हैं. लेकिन, इस बार ऐसी चुनौती आई है, जो बेहद अजीब है. 
 
ब्रिटेन की न्यूज़ वेबसाइट डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आजकल सोशल मीडिया पर वन फिंगर सेल्फी चैलेंज चल रहा है. इस चैलेंज के मुताबिक किसी व्यक्ती को एक अंगुली से अपना शरीर छुपाकर सेल्फी लेनी होती है. लोगों को अंगुली से अपने जननांग छुपाने होते हैं. इस ट्रेंड में महिलाएं और पुरुष बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. 
 
कार्टून से शुरू हुआ सिलसिला
लोग अपने न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. फोटो शेयर करने में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं हैं. वह अपने निप्पल और गुप्तांग को एक अंगुली से छुपाकर सेल्फी ले रही हैं. इसी तरह पुरुष भी एक अंगुली से गुप्तांग छुपाकर फोटो ​खींच रहे हैं. 
 
Inkhabar
 
हालांकि, यह काफी खतरनाक भी है क्योंकि जरा सा मिस क्लिक फोटो को खराब कर सकता है. इस क्रेज की खास बात यह है कि ऐसी तस्वीरें शीशे के सामने खड़े होकर ही ली जा सकती है.
 
यूट्यूब इस्तेमाल करने वालीं एमी डेविजन ने सबसे पहले अपनी इस तरह की तस्वीर खींची थी. उनका कहना है कि यह सिलसिला एक जापानी कार्टून से शुरू हुआ था, जिसमें एक लड़की का कार्टून इसी तरह बनाया गया है. उन्होंने इसे देखकर ऐसा करने का प्रयास किया था. 

Tags