Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘नोटबंदी से मारे गए लोगों को देना चाहते थे श्रद्धांजलि, सरकार ने ऐसा नहीं करने दिया’

‘नोटबंदी से मारे गए लोगों को देना चाहते थे श्रद्धांजलि, सरकार ने ऐसा नहीं करने दिया’

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि नोटबंदी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हम उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे लेकिन सरकार ने हमें ऐसा नहीं करने दिया.

black day, Demonetisation, Opposition march, Notebandi, PM Modi, congress, Ghulam Nabi Azad, Rahul Gandhi, parliament, Loksabha, Central Government, Modi government, Parliament House, BJP, Ghulam Nabi Azad
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 07:42:40 IST
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि नोटबंदी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हम उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे लेकिन सरकार ने हमें ऐसा नहीं करने दिया.
 
गांधी प्रतिमा के सामने मौन रहकर मनाया काला दिवस
उन्होंने कहा कि आज नोटबैन लागू हुए एक महीने हो गया है इसलिए हम नारे नहीं लगाऐ बल्कि गांधी प्रतिमा के सामने मौन रहकर काला दिवस मनाया. इस फैसले के बाद कई लोगों को परेशानी हुई है. हमने आज गांधी प्रतिमा के सामने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे दी. यह केंद्र सरकार के लिए बेहद शर्म की बात है. जनता के मर्म पर आप किस तरह नमक छिड़क रहे हैं. बेर्शमी की भी हद होती है.
 
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला साहसिक नहीं मूर्खतापूर्ण है. लोकसभा में मुझे बोलने दिया जाए तो मैं सब बता दूंगा कि पेटीएम दरअसल ‘पे टु पीएम’ है, कैशलेस होने पर इससे कुछ खास लोगों को ही फायदा होगा, क्योंकि वे हर लेन-देन में कमिशन लेंगे. नोटबंदी से किसान और गरीब बर्बाद हो गया है, इस आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों की वजह से पूरे भारत को पीएम मोदी ने लाइन में लगा दिया है. 
 
नोटबंदी के फैसले को पूरा हुआ एक महीना
नोटबंदी का आज 30वां दिन है और इसी के साथ ही इस फैसले को लागू हुए पूरे एक महीने हो गए हैं, लेकिन 30 दिनों के बाद भी जनता को होने वाली कैश की समस्या में कोई कमी नहीं हुई है. जनता को लगातार कैश की कमी हो रही है.

Tags