Inkhabar

सुहागरात की रात भागी दुल्हन, पीछे-पीछे दौड़ा दूल्हा और…

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में सुहागरात के दिन ही एक दुल्हन भाग गई और उसके पीछ-पीछे दूल्हा भी पूरी रात भागता रहा. आखिरकार दूल्हे ने उसे पकड़ ही लिया और पुलिस के हवाले भी कर दिया.

Bride, Groom, Bundelkhand, MP News, Marriage, Firstnight of marriage, Sensational case of Marriage
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 14:55:06 IST
बुंदेलखंड : मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में सुहागरात के दिन ही एक दुल्हन भाग गई और उसके पीछ-पीछे दूल्हा भी पूरी रात भागता रहा. आखिरकार दूल्हे ने उसे पकड़ ही लिया और पुलिस के हवाले भी कर दिया.
 
यह पूरा मामला छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सटई थाने के सिंग्रामपुर गांव का है. गांव के छ्न्नू की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए उन्होंने 1 दलाल से 1.60 लाख रुपये में दुल्हन खरीदी. तय समय पर शादी भी हो गई, लेकिन सुहागरात की रात दुल्हन भाग निकली. हालांकि छ्न्नू ने उसे पकड़ भी लिया. 
 
वहीं पुलिस का कहना है कि यह महिला एक लुटेरी दुल्हन है. महिला की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है. उसने पहले पति को छोड़ दिया है.
 
बता दें कि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बुंदेलखंड में इस तरह के रैकेट का होना आम बात हो गया है. रैकेट चलाने वाले लोग उड़ीसा, बिहार, रांची, झारखंड, और अन्य प्रदेशों से महिलाओं को खरीदकर लाते हैं और यहां बेचकर चले जाते हैं. फिलहाल महिला खरीदने के आरोप में छ्न्नू पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है.

Tags