Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जयललिता के बाद अब शशिकला होंगी सत्ता का केंद्र !

जयललिता के बाद अब शशिकला होंगी सत्ता का केंद्र !

तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद नए मुख्यमंत्री बेशक ओ पन्नीरसेल्वम बने हों लेकिन चर्चा में शशिकला हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि जयललिता के बाद सत्ता का केंद्र अब शशिकला बनेगी.

Sasikalaa, Jayalalithaa, AIADMK, CM O Panneerselvam, Power Point, Tamilnadu politics, Tamilnadu
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2016 06:42:49 IST
तमिलनाडु: तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद नए मुख्यमंत्री बेशक ओ पन्नीरसेल्वम बने हों लेकिन चर्चा में शशिकला हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि जयललिता के बाद सत्ता का केंद्र अब शशिकला बनेगी.
 
ऐसा इसलिए क्योंकि अब मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम से लेकर तमाम मंत्री शशिकला से मिलने पहुंच रहे हैं. गुरुवार को ही नए सीएम समेत कुछ और मंत्री अम्मा के आवास ‘वेद निलयम’ उनकी करीबी दोस्त शशिकला से मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात को जयललिता के बाद पार्टी पर शशिकला के नियंत्रण के तौर पर देखा जा रहा है. 
 
बता दें कि जयललिता पार्टी की जनरल सेक्रेटरी थीं और उनके निधन के बाद यह पद खाली है. आने वाले समय में पार्टी कॉउंसिल सर्वसहमति से जनरल सेक्रेटरी का चुनाव कर सकती है. गुरुवार को शशिकला से हुई मंत्रियों की मुलाक़ात के बाद उनमे से कोई भी वापस चैंबर नहीं लौटा और अब माना जा रहा है कि आज ही सभी मंत्री काम पर लौटेंगे.
 
वरिष्ठ नेता मिल रहे हैं शशिकला से:
 
2012 में जयललिता ने शशिकला से नेताओं का विवाद होने के बाद उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब जब जयललिता का निधन हो चुका है ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता शशिकला से मिलने पहुंच रहे  हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पार्टी के वरिष्ठ नेता के. ए. सेनगोट्टियां भी गुरुवार को शशिकला से मिलने पहुंचे थे.
 
दरअसल पार्टी की कमान शशिकला द्वारा संभाले जाने की उम्मीदों के बीच सभी नेता अपने समीकरण बनाने की जुगत में लगे हुए हैं.

Tags