Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नायडू का राहुल पर पलटवार, कांग्रेस-राज में कितने लोग भूख से मरे, आप हमें उपदेश दे रहे हैं

नायडू का राहुल पर पलटवार, कांग्रेस-राज में कितने लोग भूख से मरे, आप हमें उपदेश दे रहे हैं

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने और चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस विषय पर यदि मैं लोकसभा बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा.

Congress VP Rahul Gandhi, Demonetisation, Note Ban, congress, earthquake, PM Modi, Narendra Modi,  Venkaiah Naidu
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2016 09:21:00 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने और चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस विषय पर यदि मैं लोकसभा बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने चुटकी ली. नायडू ने कहा कि भगवान भला करे, हम लोग प्रार्थना करते हैं कि ऐसा कुछ भी न हो.
 
नायडू ने कहा कि मुझे ऐसा मालूम हुआ है कि वह ऐसा इसलिए सोच रहे होंगे क्योंकि संसद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जिनके शासन में टूजी, कोयला, कॉमनवेल्थ, आदर्श और यूरिया जैसे तमाम घोटाले हुए हैं, वे दूसरों को घोटाले की कैसे सीख दे सकते हैं.
 
 
नायडू ने कहा कि राहुल गांधी नोटबंदी के चलते लोगों के मरने की बात कह रहे हैं. उन्हें याद नहीं है कि उनके राज में कर्नाटक और महाराष्ट्र में कितने लोगों ने आत्महत्या की थी. कांग्रेस के वक्त में कितने ही किसानों ने भूख से खुदकुशी कर ली, आप किसे उपदेश दे रहे हैं ? अगर आपको लगता है कि सरकार का फैसला गलत है तो बहस करके इसे गलत साबित कीजिए. 
 
 
नायडू ने कहा कि देश को यकीन है कि पीएम मोदी देश की तस्वीर बदलेंगे, इसलिए वे सभी कठिनाइयों का सामना करने को तैयार हैं. पहले उन्होंने PM के हाउस में आने की जिद की, पीएम के आने के बाद भी उन्होंने सदन नहीं चलने दिया. शीतकालीन सत्र के बस कुछ ही दिन बचे हैं, कई अहम बिल लटके हैं लेकिन वे काम नहीं होने दे रहे और वैसे चर्चा संसद में होती है, बाजार में कैमरों के सामने नहीं.
 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दे रही है, अगर बोलने दिया जाए तो वह ऐसी बात बोलेंगे कि भूकंप आ जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार चर्चा से भाग रही है, मुझे लोसकभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है. अगर मुझे बोलने दिया जाएगा तो आप देखिएगा कि मेरे बोलने से भूकंप ही आ जाएगा.’ राहुल गांधी ने यह बात संसद के बाहर कही.
 
 
बता दें कि जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है विपक्ष रोज ही नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है. विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी नोटबंदी पर सदन में आकर भाषण दें. आज फिर नोटबंदी पर संसद में हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बाद में राज्यसभा को 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Tags