Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: होटल में लगी आग, 10 लोगों की झुलसकर मौत

UP: होटल में लगी आग, 10 लोगों की झुलसकर मौत

यूपी के प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली बाबागंज में शुक्रवार सुबह होटल ऑर्यन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग में जलकर 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें सात की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2015 03:56:07 IST

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली बाबागंज में शुक्रवार सुबह होटल ऑर्यन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग में जलकर 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें सात की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंच गईं हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. गंभीर रूप से घायलों को इलाहाबाद रेफर किया गया है. मौके पर डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच चुके हैं. डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से होटल में आग लगी है। 10 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई है.

Tags