Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारी बारिश से ठहरा मुंबई, लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित

भारी बारिश से ठहरा मुंबई, लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित

मुंबई में लगतार हो रही बारिश की वजह से हालात काफी बिगड़ गए हैं. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ी चलाने वालों को दिक्कत आ रही है. सौ से ज़्यादा पंपों के जरिये पानी को निकाले का काम चल रहा है. बारिश का असर मुंबई की लाइफ लाइन यानि लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है. हार्बर लाइन पूरी तरह से बंद है, जबकि वेस्टर्न रूट की गाड़ियां देरी से चल रही हैं. वहीं सेंट्रल रूट बुरी तरह प्रभावित है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2015 04:00:12 IST

मुंबई. मुंबई में लगतार हो रही बारिश की वजह से हालात काफी बिगड़ गए हैं. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ी चलाने वालों को दिक्कत आ रही है. सौ से ज़्यादा पंपों के जरिये पानी को निकाले का काम चल रहा है. बारिश का असर मुंबई की लाइफ लाइन यानि लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है. हार्बर लाइन पूरी तरह से बंद है, जबकि वेस्टर्न रूट की गाड़ियां देरी से चल रही हैं. वहीं सेंट्रल रूट बुरी तरह प्रभावित है.

बीएमसी ने मुंबई के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की अपील की है. साथ ही लोगों से बहुत ज़रूरी होने पर ही घरों के बाहर निकलने की अपील की गई है. आज दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर समुद्र में हाइटाइड की चेतावनी दी गई है.

Tags