Inkhabar

बाथरूम से 32 किलो सोना और करोड़ों के नए नोट बरामद

आयकर विभाग ने कर्नाटक में एक हवाला कारोबारी से 5.7 करोड़ कैश और 32 किलो सोने के बिस्किट बरामद किये हैं. आयकर विभाग ने सारी संपत्ति सीज कर ली है.

Balck Money, Gold Buiscuits, Income Tax Department, Raid on Hawala Trader, Karnatka, Chitradurga, Hubballi
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 12:43:08 IST
बेंगलुरु: आयकर विभाग ने कर्नाटक में एक हवाला कारोबारी से 5.7 करोड़ कैश और 32 किलो सोने के बिस्किट बरामद किये हैं. आयकर विभाग ने सारी संपत्ति सीज कर ली है. 
 
 
 
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूर्व सूचना के आधार पर कर्नाटक के चित्रदुर्गा और हुबली इलाके में छापा मारा हैं. इस दौरान विभाग ने एक हवाला कारोबारी के घर से 5.7 करोड़ रुपए 2000 रुपए के नए नोट के रूप में जबकि 90 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा आयकर विभाग ने 32 किलो के सोने के बिस्किट भी कारोबारी के घर के बाथरूम से बरामद किये हैं.
 
ये सारा सोना व्यापारी ने अपने बाथरूम के एक गुप्त तिजोरी में छुपा कर रखा था. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग की तरफ से मारे गए छापों में करोड़ो रुपए कैश और सोने की बरामदगी हो चुकी हैं.
 
इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चेन्नई और वेल्लोर से भी करोड़ो रुपए कैश और सोने की बरामदगी की थी. 

Tags