Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस लड़की ने बीच सड़क पर लोगों को पिलाया ‘कुतिया’ का दूध और फिर…

इस लड़की ने बीच सड़क पर लोगों को पिलाया ‘कुतिया’ का दूध और फिर…

लोग कहते हैं कि गाय का दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. गाय के दूध के अलावा लोग भैंस, ऊट और बकरी के दूध को भी काफी तवज्जो देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने कुतिया का दूध पिया है?

girl, Dog Milk, Milk of Dog, milk, london
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 14:07:56 IST
नई दिल्ली : लोग कहते हैं कि गाय का दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. गाय के दूध के अलावा लोग भैंस, ऊट और बकरी के दूध को भी काफी तवज्जो देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने कुतिया का दूध पिया है? लोग गाय और भैंस का दूध तो खूब पीते हैं लेकिन एक लड़की ने लोगों को बिना बताए कुतिया का दूध पिला दिया. 
 
लंदन के पेटा में लोगों पर ऐसा ही प्रयोग किया गया. जिसमें लोगों को बिना बताए कुतिया का दूध पिला दिया गया. सोशल एक्सपेरिमेंट के तहत लोगों को बिना बताए दूध पिला देने के बाद उनसे दूध के स्वाद के बारे में पूछ कर फीडबैक भी लिया गया. जिसमें लोगों ने दूध को काफी स्वादिष्ट और मलाईदार बताया.
 
आखिर में जब लोगों को बताया गया कि उन्हें कुतिया का दूध पिलाया गया है तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. देखें वीडियो…
 

Tags