Inkhabar

राजपथ पर योग दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल, हजारों लोग शामिल

दिल्ली के राजपथ पर योग दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल जारी है. इस मौक़े पर राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक हज़ारों लोगों ने योग किया. फुल ड्रेस रिहर्सल में स्कूली बच्चों समेत हर उम्र के लोग नज़र आए. 21 जून को राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर योग होना है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे इसलिए यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी की मदद से चारों तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2015 06:16:43 IST

नई दिल्ली. दिल्ली के राजपथ पर योग दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल जारी है. इस मौक़े पर राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक हज़ारों लोगों ने योग किया. फुल ड्रेस रिहर्सल में स्कूली बच्चों समेत हर उम्र के लोग नज़र आए. 21 जून को राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर योग होना है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे इसलिए यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी की मदद से चारों तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

रविवार को इंडिया गेट पर होने वाले कार्यक्रम में क़रीब 35 हज़ार लोग जुटेंगे, जिसके लिए ख़ास सुरक्षा इंतज़ाम किए गए है. लोगों के लिए यहां 30 एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई हैं. मंच दूर है लिहाजा सुविधा के लिए जगह-जगह स्पीकर लगाए गए हैं. लोगों के लिए पीने के पानी और टॉयलेट का भी बंदोबस्त किया गया है.

Tags