Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान : 800 हिंदुओं के लिए बनेगा मंदिर और श्मशान

पाकिस्तान : 800 हिंदुओं के लिए बनेगा मंदिर और श्मशान

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले हिंदुओं को पाकिस्तानी सरकार ने नए साल का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनकी वर्षो से लंबित मंदिर, सामुदायिक केंद्र और श्मशान स्थल बनाने की मांग मान ली है. राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) की बैठक में हिंदू समुदाय की मांगों को मानने का फैसला किया गया.

Land Allotted, Temple and Cemetery, Pakistan, Temple Place,  800 Hindus, Islamabad, Community Centre, Temple In Pakistan, Hindu Temple
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 16:48:26 IST
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले हिंदुओं को पाकिस्तानी सरकार ने नए साल का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनकी वर्षो से लंबित मंदिर, सामुदायिक केंद्र और श्मशान स्थल बनाने की मांग मान ली है. राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) की बैठक में हिंदू समुदाय की मांगों को मानने का फैसला किया गया. 
 
अब इस्लामाबाद के 800 हिंदुओं के लिए जल्द ही मंदिर और श्मशान बनाया जाएगा. कैपिटल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने मंदिर, कम्युनिटी सेंटर और श्मशान के लिए जमीन अलॉट कर दी है. यह अथॉरिटी इस्लामाबाद में विकास और नागरिक सुविधाओं की पूर्ति के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, इस्लामाबाद में रहने वाले हिंदू लंबे समय से मंदिर और श्मशान के लिए जमीन की डिमांड कर रहे थे, जिसे पूरा कर दिया गया है. 
 
मंदिर के लिए आवंटित की गई जमीन बुद्धिस्ट सोसायटी को मुहैया कराई गई जमीन के नजदीक है. बता दें कि पाकिस्तान की कुल आबादी में 2 फीसदी हिंदू हैं और इनमें से ज्यादातर सिंध प्रांत में रहते हैं. पाकिस्तान में 1500 वर्ष पुराना हनुमान जी का पंचमुखी मंदिर भी है.
 

Tags