Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिहार के इस परिवार के एक या दो नहीं बल्कि सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में हैं 12-12 उंगलियां

बिहार के इस परिवार के एक या दो नहीं बल्कि सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में हैं 12-12 उंगलियां

आमतौर पर आपने सभी इंसानों के हाथों और पैरों में 5-5 यानि दोनों हाथों और पैरों को मिलाकर 10-10 उंगलियां देखीं होंगी, यहां तक की कई 6 उंगुलियों वाले इंसान भी देखें होंगे, जिनमे अपने बॉलीवुड के स्टार ऋितिक रोशन का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम आप एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है, जिनके सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं.

finger, toe, Bihar, Gaya, 12 fingers, Gaya News, Weird News
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 03:57:02 IST
गया. आमतौर पर आपने सभी इंसानों के हाथों और पैरों में 5-5 यानि दोनों हाथों और पैरों को मिलाकर 10-10 उंगलियां देखीं होंगी, यहां तक की कई 6 उंगुलियों वाले इंसान भी देखें होंगे, जिनमे अपने बॉलीवुड के स्टार ऋितिक रोशन का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम आप एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है, जिनके सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं.
 
खबर के अनुसार, यह परिवार बिहार के गया का रहने वाला है. इस परिवार में सबको मिलाकर 25 लोग रहते हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस परिवार के सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 6-6 यानि कुल मिलाकर 12-12 उंगलियां हैं. इतना ही नहीं परिवार के एक सदस्य का कहना है कि उनके पिता और दादा के हाथ और पैरों में कुल मिलाकर 24 उंगलियां थीं. 
 
Inkhabar
 
 
उनका कहना है कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसी ही हो रही हैं. उन्होंने आगे यह भी बताया कि 12-12 उंगलियों की वजह से घर के पुरूषों को तो कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन घर की लड़कियों की शादी में बेहद परेशानी हो रही है. वहीं डॉक्टरों की मानें तो यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. जो महज़ एक संयोग है. बता दें कि गुजरात के हिम्मत नगर में रहने वाले देवेंद्र सुथार के नाम सबसे ज्यादा उंगलियों का रिकॉर्ड है उनकी कुल मिलाकर 28 उंगलियां हैं.

Tags