Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जब प्रेमिका की सगाई में घुसकर इस आशिक ने प्यार के इजहार के साथ किया KISS और फिर…

जब प्रेमिका की सगाई में घुसकर इस आशिक ने प्यार के इजहार के साथ किया KISS और फिर…

आपने प्यार और ब्रेकअप के अलग-अलग तरह के किस्से सुने और देखें होंगे लेकिन आज हम आपको प्यार की एक ऐसी सच्ची दास्तां सुनाने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. दरअसल, एक प्रेमी न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड की सगाई में जबरन धुस गया बल्कि सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए उसे किस भी किया.

Love Story, Love, Kiss, Engagement Ceremony, How to declare his love, lovebirds, Sex, Girlfriend, Lovers,  couples, love couples
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 07:53:46 IST
हैदराबाद. आपने प्यार और ब्रेकअप के अलग-अलग तरह के किस्से सुने और देखें होंगे लेकिन आज हम आपको प्यार की एक ऐसी सच्ची दास्तां सुनाने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. दरअसल, एक प्रेमी न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड की सगाई में जबरन धुस गया बल्कि सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए उसे किस भी किया. 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार यह वाकया शनिवार हैदराबाद के बाहरी इलाके में मौजूद बक्कनपालेम विला की है. यहां लड़की की सगाई में उस वक्त हलचल शुरू हो गई जब उसका प्रेमी जबरन उसकी सगाई कार्यक्रम में घुस गया. इसके बाद उसके न सिर्फ सबके सामने अपने प्यार का इज़हार किया बल्कि इस दौरान उसने अपनी प्रेमिका को किस भी किया. 
 
इस घटना के बाद उसकी प्रेमिका की जिससे सगाई हो रही थी यानि दुल्हा और उसके परिवार वाले गुस्सा होकर वहां से चले गए, लेकिन शुक्र है वो लड़की के माता-पिता को अपने प्यार के ईमानदार इरादे को समझाने में कामयाब रहा, इतना ही लड़के के माता-पिता जिन्होंने पहले दोनों के रिस्ते का विरोध किया था उन्होंने भी वहां पहुंचकर दोनों को आशीर्वाद दिया. इस तरह से इस लव बर्ड्स का अंत फिल्मों की तरह ही बेहद सुकद और प्यारा रहा.
 

Tags