Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • निक जोनास से रोका के बाद प्रियंका चोपड़ा का तूने मारी एंट्रियां दिल में बजी घंटियां डांस वायरल

निक जोनास से रोका के बाद प्रियंका चोपड़ा का तूने मारी एंट्रियां दिल में बजी घंटियां डांस वायरल

प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी के बाद दी गई पार्टी के बाद से सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अमेरिका जाने से पहले निक और प्रियंका दोनों ही अपने परिवार के साथ बीती रात सेंट कैथरीन अनाथालय गईं थीं. जहॉ उन्होने तूने मारी एंट्रियां पर डांस किया

After engagement Priyanka chopra dance on Tune Mari Entriyaan goes viral on social media
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2018 23:22:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी के बाद दी गई पार्टी के बाद से सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का वीडियो वायरल हो रही है. प्रियंका चोपड़ा इस वायरल वीडियो में तुने मारी एंट्री दिल में बंजी घंटी पर जमकर डांस किया है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा वीडियो का काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और पॉपुलर पॉप सिंगर निक जोनास की रोका सगाई हुई है. रोका सगाई के बाद प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनास की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रियंका चोपड़ा बच्चों से कितना प्यार करती हैं. हमेशा से ही प्रियंका चोपड़ा नेक काम करने में आगे रही हैं. सेंट कैथरीन अनाथालय में प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के बीच पहुंचकर अपनी फिल्म गुंडे के गाने तुने मारी एंट्रीयां पर जमकर डांस किया. जिसके बाद प्रियंका को इस कदर ठुमके लगाते देख निक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को पोस्ट किया था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने वाइट टॉप और ब्लू डेनिम पहन रखा था. निक जहॉ अब यूएस के लिए रवाना हो चुके हैं

बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर एक्टर निक जोनास की पूरे रीति-रिवाज के साथ रोका हो गई है. इस रोका सरेमनी में निक का पूरा परिवार शामिल हुआ था, इस मौके पर निक की मां ने इंडियन ड्रेस में नजर आईं थी. सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पार्टी रखी है.

https://www.instagram.com/p/Bms158WDcJX/?taken-by=nick__jonas__lover

टूटेंगे टीआरपी के रिकॉर्ड, कॉफी विद करण में सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे शाहरुख खान

OMG कंप्यूटर नहीं सिनेमाहॉल में एडिट की जा रही है आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

सलमान खान-शाहरुख खान को इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने दी मात, फॉलोअर्स की संख्या 2 करोड़ पार

Tags