Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जल्द शुरु होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन का हेल्प लाइन नंबर 14444

जल्द शुरु होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन का हेल्प लाइन नंबर 14444

भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की जल्द ही शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार की इस हेल्प लाइन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति जागरुक और एकजुट करना है.

Digital Payment, Nationwide Toll-free Helpline Number 14444, Launched Soon, To Educate People, Provide Support, Cashless Mode of Transaction
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 12:11:09 IST
नई दिल्ली :  भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की जल्द ही शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार की इस हेल्प लाइन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति जागरुक और एकजुट करना है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस हेल्पलाइन की अगले हफ्ते से शुरुआत हो सकती है. 
 
बताया जा रहा कि प्रौधोगिक कंपनी नैसकॉम भारत सरकार के लिए इस हेल्प लाइन नंबर पर काम कर रही है. सरकार ने नैसकॉम को इस प्रोजेक्ट के लिए कॉल सेंटर चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इस योजना के बारे में नैसकॉम के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि इस नंबर के शुरु होने से आम लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन करने में काफी मदद मिलेगी. 
    
बता दें कि नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन पर ज्यादा जोर दे रही है ताकि टैक्स की चोरी रोकी जा सके, साथ ही कालेधन पर भी लगाम कसे.  

Tags