Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राज ठाकरे से मिलने पहुंचे शाहरुख, रईस का विरोध ना करने की MNS से की अपील

राज ठाकरे से मिलने पहुंचे शाहरुख, रईस का विरोध ना करने की MNS से की अपील

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान आज एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे. माना जा रहा है कि शाहरुख राज ठाकरे से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे कि वो उनकी आने वाली फिल्म रईस का विरोध ना करें.

shahrukh khan, raj thakrey, mns, pakistan, pak artist, mahira khan, karan johar, raees, raees release
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 14:55:40 IST
मुंबई:  बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान आज एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे. शाहरुख ने राज ठाकरे से वादा किया कि वो माहिरा खान को फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत नहीं बुलाएंगे और साथ ही भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.
 
गौरतलब है कि राज ठाकरे पहले ही धमकी दे चुके हैं कि अगर किसी भी भारतीय फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार काम करते हैं तो वो उस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.
 
आपको बता दें कि फिल्म ‘ऐ दिल है नुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से एमएनएस ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया था. बाद में निर्माता करण जौहर के काफी मनाने के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी गई थी.
 
ऐसे में लगता है शाहरुख खान को भी अपनी फिल्म के विरोध का डर सता रहा है क्योंकि उनकी फिल्म रईस में भी पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने काम किया है. यही वजह है कि शाहरुख राज ठाकरे से मिलकर उन्हें फिल्म का विरोध ना करने की अपील करने उनके घर पहुंचे हैं.
 
शाहरुख से मिलने के बाद राज ठाकरे ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शाहरुख उनसे मिलकर उस अफवाह का खंडन करने आए थे कि माहिरा खान रईस का प्रमोशन करेंगी. 
 

Tags