Inkhabar

यहां कपड़े उतरवाकर ली जाती है महिलाओं की तलाशी

महिलाओं पर अत्याचार के ऐसे तो कई मामले सामने आते रहते हैं. इन्हीं में से एक है रूस का मामला, जहां महिलाओं की तलाशी के लिए उनके कपड़े उतरवा दिए जाते हैं.

russia, workers forced to strip, human rights violation, atrocities on women, women
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 18:32:38 IST
नई दिल्ली : महिलाओं पर अत्याचार के ऐसे तो कई मामले सामने आते रहते हैं. इन्हीं में से एक है रूस का मामला, जहां महिलाओं की तलाशी के लिए उनके कपड़े उतरवा दिए जाते हैं. 
 
डेली मेली की खबर के मुताबिक रूस में पन्ना (ऐमरल्ड) खान में काम करने वाली महिलाओं की रोजाना तलाशी ली जाती है. सबसे बड़ी बात यह कि यह तलाशी कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष लेते हैं. ऊपर से तलाशी के दौरान उनके कपड़े भी उतरवा लिए जाते हैं. उन्हें तलाशी के लिए ठंडे फर्श पर खड़ा कर दिया जाता है. 
 
न बताने की धमकी
महिलाओं का आरोप है कि तलाशी करते हुए उनसे अंतरंग सवाल भी किए जाते हैं. उन्हें इसकी जानकारी किसी को न देने की धमकी भी दी जाती है. खान में काम करने वाली महिलाओं ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें काम के बीच में कभी भी तलाशी के लिए बुला लिया जाता है. ऐसा पुरुषों के साथ भी किया जाता है लेकिन साथ भद्दा व्यवहार नहीं होता.
 
महिलाओं का कहना है कि उन्हें दिए गए कपड़ों में कोई जेब भी नहीं है जिससे की वह जेम्स उनमें छुपा सकें. यहां तक की किसी को बाथरूम में 10 मिनट से ज्यादा रहने की भी आजादी नहीं है. फिर भी उनके साथ तलाशी के नाम पर ऐसी बदसलूकी की जाती है. यह तरीका कई सालों से चलता आ रहा है. 

Tags