Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्त्री में कृति सेनन और श्रद्धा कपूर आओ कभी हवेली पे गाने पर लगाएंगे ठुमके

स्त्री में कृति सेनन और श्रद्धा कपूर आओ कभी हवेली पे गाने पर लगाएंगे ठुमके

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्त्री पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म में अमरेश पुरी का फेमस डायलॉग आओ कभी हवेली पर गाना बनाया गया है इस गाने में श्रद्धा कपूर और कृति सेनन होंगी.

Amrish Puri memes Aao Kabhi Haveli Pe song from Rajkummar Rao and shraddha kapoor Stree will coming soon
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2018 18:55:37 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री पिछले काफी समय से सुर्खियो में बनी हुई है. बता दें कि फिल्म में अमरेश पुरी का फेमस डायलॉग आओ कभी हवेली पर गाना बनाया गया है जो जल्द ही जारी किया जाएगा. आओ कभी हवेली पर के मीम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहे हैं. लोगों इस मीम पर भरपूर लुफ्त उठाया था. वहीं फिल्म स्त्री की टीम इस मीम का प्रयोग अपनी फिल्म के गाने के लिए कर रही हैं. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही उनकी फिल्म का नया गाना आओ कभी हवेली पर रिलीज होगा. इस गाने में श्रद्धा कपूर और कृति सेनन होंगी.

वहीं सोशल मीडिया पर स्त्री फिल्म और आओ कभी हवेली पर डायलॉग पर काफी मीम बन रहे है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जैसे स्त्री के बारे में आपको क्या पता है आओ कभी हवेली पर मीम सोशल मीडिाया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

पहली बार पर्दे पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी. ऑन स्क्रीन दोनों रोमांस करते नजर आने वाले है. फिल्म में कॉमेडी की भरमार होगी. श्रद्धा कपूर के पिछले कई फिल्मे पर्दे पर ज्यादा कमाल नही दिखा पाई है. ऐसे में स्त्री फिल्म श्रद्धा के करियर के लिए बहुत ही अहम फिल्म साबित होगी. वहीं राजकुमार ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत छोटे रोल से की थी लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से राजकुमार ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए ए आर रहमान ने बदले गाने के बोल, डोंट वरी केरल के बोल सुन गुंज उठा ऑडिटोरियम

16 साल बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल आए एक साथ, सिख योद्धा फतेह सिंह पर बनाएंगे फिल्म

बिग बॉस फेम ज्योति कुमारी पर चढ़ा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का रंग, गाया ये गाना

https://youtu.be/mxtUfkaRpbY

Tags