Inkhabar

सीमा विवाद: भारत-चीन के बीच बातचीत आज से

दशकों से चले आ रहे भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधि आज से एक बार फिर बातचीत कि प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सीमा संबंधी मुद्दों पर भारत के विशेष प्रतिनिधि अजीत डोभाल चीन के अपने समकक्ष यांग जेइची से मुलाकात करेंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2015 06:42:33 IST

नई दिल्‍ली. दशकों से चले आ रहे भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधि आज से एक बार फिर बातचीत कि प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सीमा संबंधी मुद्दों पर भारत के विशेष प्रतिनिधि अजीत डोभाल चीन के अपने समकक्ष यांग जेइची से मुलाकात करेंगे.

सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता का 18वां दौर नई दिल्ली में आज आयोजित किया जाएगा. डोभाल को पिछले साल नवंबर में वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था, और वह पहली बार सीमा वार्ता में भाग लेंगे. पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद से विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता में यह मोदी सरकार का पहला प्रयत्न होगा. यांग डोभाल के निमंत्रण पर बातचीत के लिए दिल्ली आए हैं. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस मसले पर पहली बार वार्ता प्रारंभ हो रही है.

 

Tags