Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • …जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बैठने के लिए भी नहीं मिली थी कुर्सी

…जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बैठने के लिए भी नहीं मिली थी कुर्सी

सलमान खान आज सुपरस्टार हैं और लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. बॉलीवुड में उन्हें दबंग खान और सल्लू भाई जैसे नामों से जाना जाता है. इतना ही नहीं उनके शूट पर पहुंचने से पहले ही सेट पर सारी तैयारियां पूरी हो जाती है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सेट पर बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं दी जाती थी.

Mohnish Bahl, Salman Khan, Superstar Salman Khan, Maine Pyaar Kiya,  Yash Chopra, Bollywood News, Bollywood news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2016 06:24:15 IST
मुंबई. सलमान खान आज सुपरस्टार हैं और लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. बॉलीवुड में उन्हें दबंग खान और सल्लू भाई जैसे नामों से जाना जाता है. इतना ही नहीं उनके शूट पर पहुंचने से पहले ही सेट पर सारी तैयारियां पूरी हो जाती है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सेट पर बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं दी जाती थी.
 
अंग्रेजी वेबसाइट Bollywood Cat में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके उनके खास दोस्त मोहनिश बहल ने शेयर की है. मोहनिश बहल ने यह राज शेयर करते हुए बताया कि उस वक्त सलमान और मैं बिल्कुल नए थे और हमें इंडस्ट्री में उतनी तवज्जो मिलनी शुरू नहीं हुई थी. इसलिए जैसे ही कट होता था तो हमें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिलती थी बल्कि खुद मांगनी पड़ती थी. 
 
Inkhabar
 
मोहनिश ने आगे बताया कि उसी दौरान सलमान ने एक दिन मेरे कानों में धीरे से कहा था कि देखना मोहनिया एक दिन वो भी जरूर आएगा , जब हमें खुद कुर्सी मांगनी नहीं पड़ेगी बल्कि कुर्सी खुद चल कर पास आ जाएगी. इसके अलावा मोहनिश ने सलमान के साथ बीते दिनों को याद करते हुए यह भी बताया कि जब ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी तब हम दोनों फिल्म का शो थियेटर में देखने गये थे. लेकिन उस वक्त यश चोपड़ा की फिल्म ‘चांदनी’ की सिल्वर जुबली चल रही थी जिसकी वजह से उस वक्त हमें लगा था कि फिल्म कामयाब नहीं हो पायेगी. 
 
मोहनिश को प्यार से मोहनिया बुलाते थे सलमान
उन्होंने आगे बताया कि हमें लगा कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘चांदनी’ के सामने कहां हमारी फिल्म टिकेगी, लेकिन ‘मैंने प्यार किया’ देखने के बाद लोगों ने स्क्रीन पर पैसे फेंके थे, मैं तभी श्योर हो गया था कि सलमान का स्टारडम शुरू हो गया है. इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि सलमान की फिल्म में अगर उन्हें छोटा सा भी मिलेगा तो वे जरूर करेंगे, क्योंकि उनकी कामयाबी में सलमान का बड़ा हाथ है. बता दें कि सलमान खान मोहनिश बहल को प्यार से मोहनिया बुलाते थे. 
 

Tags