Inkhabar

आयकर विभाग के छापे में बैंक लॉकरों से 10 करोड़ बरामद

बुधवार को पुणे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पारवती शाखा पर आयकर विभाग ने छापा मारा. यहां से आईटी को अवैध तरीके से जमा किए गए 10 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है. इस रकम में 8 करोड़ के नए नोट भी शामिल हैं.

Income Tax Department, Raid, Pune, Bank of Maharastra, 10 Crore Seized, Stacked Money
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 03:02:43 IST
पुणे : नोटबंदी के इस दौर में देश भर से करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. करोड़ों की नकदी के साथ या करेंसी बदलवाने के आरोप में नेता, कारोबारी, बैंक कर्मी, आरबीआई के अधिकारी पकड़े जा चुके हैं. इसी फेहरिस्त में बैंकों का नाम भी जुड़ने लगा है. बुधवार को पुणे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पारवती शाखा पर आयकर विभाग ने छापा मारा. यहां से आईटी को अवैध तरीके से जमा किए गए 10 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है. इस रकम में 8 करोड़ के नए नोट भी शामिल हैं.
 
आयकर विभाग इस छापे के बाद ये पता लगाने में लगी है कि आखिर बैंक लॉकरों में इतने नए नोट कहां से आए? आयकर विभाग के अधिकारी इसमें बैंक कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध मान रहे हैं. इन पाए गए नोटों में 8 करोड़ 2000 रुपये के नए नोट हैं और 2.5 करोड़ की राशि 100 रुपये के प्रचलित नोट हैं. इस मामले में जांच और पूछताछ जारी है. 
 
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 4 करोड़, चंडीगढ़ में 2.19 करोड़, कर्नाटक के यशवंतपुर में 2.89 करोड़ और गोवा में करीब एक करोड़ रुपये जब्त किए गए. वहीं कर्नाटक के यशवंतपुर में एक फ्लैट पर छापा मारने पहुंची आयकर अधिकारियों की टीम पर खूंखार कुत्ते छोड़ दिए गए. इस फ्लैट में एक बुजुर्ग महिला रहती है. विभाग ने फ्लैट से 2.89 करोड़ रुपये जब्त किए जिसमें 2.25 करोड़ रुपये दो हजार रुपये के नए नोट के रूप में थे.
 
 
  

Tags