Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका की खूफिया एजेंसी का दावा, ट्रंप को जिताने के लिए पुतिन ने कराई थी ईमेल हैकिंग

अमेरिका की खूफिया एजेंसी का दावा, ट्रंप को जिताने के लिए पुतिन ने कराई थी ईमेल हैकिंग

अमेरिका की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने दावा किया है कि पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप को जिताने के लिए खुद हैकिंग कराई थी. अधिकारियों का मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान हुई हैकिंग में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन निजी तौर पर शामिल थे.

CIA, Vladimir Putin, US Election, Hacking, Hillary Clinton, Russian President, US Offocials, Russian President
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 08:22:21 IST
वाशिंगटन. अमेरिका की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने दावा किया है कि पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जिताने के लिए खुद हैकिंग कराई थी.  अधिकारियों का मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान हुई हैकिंग में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन निजी तौर पर शामिल थे.
 
एनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो सीनियर अधिकारियों ने यह बात मानी है कि हिलेरी के खिलाफ हैकिंग पुतिन ने करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने खुद ही हैकिंग को अंजाम देने के निर्देश दिए थे.
 
अधिकारियों का कहना है पुतिन ने हैकिंग इसलिए करवाई क्योंकि उन्हें हिलेरी से बदला लेना था. गौरतलब है कि 2011 में जब हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की विदेश मंत्री थीं तब उन्होनें रुस में हुए संसदीय चुनावों पर सवाल उठाए थे. इसकी वजह से रुस में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे. अधिकारियों का कहना है कि हिलेरी से पुतिन ने उसी बात का बदला लिया है.
 
अधिकारियों का कहना है कि पुतिन के हैकिंग कराने की बात बहुत खोजबीन करने के बाद कही जा रही है और उन्हें पूरा भरोसा है कि हैकिंग पुतिन ने ही कराई थी. अधिकारियों का कहना है कि रुस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी ही हैकिंग की इस गतिविधि को अंजाम देने के लिए लगाए गए थे. जानकारी के मुताबिक खुफिया रुसी प्रणाली पुतिन के नियंत्रण में है. हालांकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप  इन आरोपों को गलत बता रहे हैं.
 
पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा गया था कि CIA ने भी पाया है कि रुस ने अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान हिलेरी क्लिंटन के ई-मेल हैक कराए थे क्योंकि पुतिन ट्रंप को जिताना चाहते थे.
 
 
 

Tags