Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘काबिल’ का यह नया गाना सुनकर ‘सारा जमाना’ हो जाएगा उर्वशी का दीवाना !

‘काबिल’ का यह नया गाना सुनकर ‘सारा जमाना’ हो जाएगा उर्वशी का दीवाना !

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काबिल' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है 'सारा जमाना... हसीनों का दिवाना...' यह गाना अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है.

Kaabil, urvashi rautela, urvashi rautela films, urvashi rautela saara zamana, heesno ka deewana, hrithik roshan, yami gautam, Bollywood, Bollywood News, Bollywood News in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 09:27:57 IST
मुंबई. ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘काबिल’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है ‘सारा जमाना… हसीनों का दिवाना…’ यह गाना अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है.
 
दरअसल, इस गाने में उर्वशी पॉपुलर फैमश सॉन्ग ‘सारा जमाना’ पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस गाने का ओरिजिनल सॉन्ग अमिताभ बच्चन की फिल्म से है. साथ ही इस ओरिजिनल ‘सारा जमाना’ गाने को किशोर कुमार ने गाया था. लेकिन फिल्म काबिल लिया गया इस गाने का नया वर्जन फीमेल वॉयस में और बिल्कुल हटकर है.

 
‘काबिल’ का यह नया गाना रफ्तार और पायल देव ने गाया है उर्वशी ने बुधवार को अपने ट्वीट पेज पर इस गाने का वीडियो शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन को धन्यवाद कहा.
 
वहीं ऋतिक रोशन ने भी इस गाने को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. साथ ही ऋतिक ने ट्वीट में इस गाने के लिए अपने चाचा राजेश रोशन को धन्यवाद करते हुए लिखा है कि सालों पहले जब मेरे चाचा ने ये गाना रिकॉर्ड किया था, उस वक्त उन्होंने मुझसे इसकी ताल चुनने के लिए कहा था. उन्होंने आगे लिखा है कि चाचा आपके सबसे बड़े फैन की तरफ से ये गाना आपको समर्पित है. इस गाने कि लिए धन्यवाद.

Tags