Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • फरवरी में आएगा बलेनो का पावरफुल अवतार, जानिये खास बातें…

फरवरी में आएगा बलेनो का पावरफुल अवतार, जानिये खास बातें…

मारूति सुजुकी बलेनो का पावरफुल अवतार बलेनो आरएस लंबे वक्त से चर्चा में है. बलेनो आरएस का इंतजार नए साल के दूसरे महीने में खत्म होगा. कंपनी सूत्रों से हम ने बलेनो आरएस से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपके लिए जुटाई हैं, इनके बारे में जानने के लिए बढ़ते हैं आगे:

baleno, car dekho, cars, automobile news, new cars, technology news, technology
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 18:01:51 IST
नई दिल्ली : मारूति सुजुकी बलेनो का पावरफुल अवतार बलेनो आरएस लंबे वक्त से चर्चा में है. बलेनो आरएस का इंतजार नए साल के दूसरे महीने में खत्म होगा. कंपनी सूत्रों से हम ने बलेनो आरएस से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपके लिए जुटाई हैं, इनके बारे में जानने के लिए बढ़ते हैं आगे:
 
बलेनो आरएस की खास बातें
– बलेनो आरएस फरवरी में लॉन्च होगी और सिर्फ अल्फा वेरिएंट में मिलेगी.
– बलेनो आरएस का मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई से होगा. पोलो जीटी टीएसआई की ताकत वैसे तो बलेनो से ज्यादा है लेकिन बलेनो, पोलो से कम वजनी होगी.
– बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 102 पीएस की पावर और 150 एन-एम का टॉर्क देगा. इसमें सिर्फ मैनुअल गियर ट्रांसमिशन मिलेगा.
– अच्छी और प्रभावी ब्रेकिंग के लिए इस के चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे.
– डिजायन के मामले में यह मौजूदा बलेनो जैसी ही होगी, हालांकि नए डिजायन के बंपर और अलॉय व्हील इसे स्टैंडर्ड बलेनो से अलग बनाएंगे.
 
अन्य बदलावों में पीछे की तरफ ‘आरएस’ बैज़िंग, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और सीट अपहोल्स्ट्री पर ‘आरएस’ की स्टीचिंग मिलेगी. कीमत की बात करें तो बलेनो आरस की कीमत आठ लाख रुपए (एक्स शो-रूम) के करीब रह सकती है. यह स्टैंडर्ड टॉप वेरिएंट के मुकाबले 80 से एक लाख रुपए महंगी होगी. इसे भी एस-क्रॉस और इग्निस की तरह नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा.
 
(Source- Car Dekho)

Tags