Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलवाएगा कर्ज से मुक्ति, घर में होगी धन की वर्षा

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलवाएगा कर्ज से मुक्ति, घर में होगी धन की वर्षा

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में आज जय मदान ने बढ़ते कर्ज को कम करने के उपाय बताए है. इस उपाय को करने से घर में पैसे आएंगे. किसी भी परेशानी के समय किसी से भी कर्ज लेने की जरुरत नहीं होगी.

use these Jai Madaan Tips in Family Guru show to get rid of debt
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2018 19:50:22 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. इतना ही कर्ज में डुबे हुए है तो कर्ज कम करने के उपाय के बारे में भी बताया है जिनका प्रयोग करने मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी

पहला महाउपाय- क्या आप कर्ज में डूबे हुए हैं ? तो ‘ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः इस मंत्र की कमलगट्टे की माला से रोजाना जाप करें

दूसरा महाउपाय- क्या आपका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा ? हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं। ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें. बेडरुम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं.

तीसरा महाउपाय- क्या आपका कारोबार नहीं चल रहा ? शनिवार को सात हरी मिर्च और सात नींबू की माला बनाकर दुकान में ऐसे टांगें कि उस पर ग्राहक की नजर पड़े.

चौथा महाउपाय- क्या आपके पास धन नहीं टिकता ? शुक्रवार की शाम घी का दीया जलाएं. मां लक्ष्मी की पादुकाएं पूजा की जगह पर रखें पादुकाएं अपनी तिजोरी की तरफ जाते हुए होनी चाहिए. हर शुक्रवार की शाम मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें

पांचवां महाउपाय- क्या आपके पति आपकी नहीं सुनते ? यह प्रयोग शुक्ल पक्ष में करना चाहिए. एक पान का पत्ता लें. उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें. फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें.

फैमिली गुरु: 16 श्रृंगार और मां लक्ष्मी का ये है संबंध, आपके सुहाग की ऐसा करता है रक्षा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो पूरे होंगे सपने

फैमिली गुरु: शिव जी के इन अवतारों के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

Tags