Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिलहाल CBI के एक्टिंग डायरेक्टर बने रहेंगे राकेश अस्थाना, अगली सुनवाई 17 जनवरी को

फिलहाल CBI के एक्टिंग डायरेक्टर बने रहेंगे राकेश अस्थाना, अगली सुनवाई 17 जनवरी को

सीबीआई के एक्टिंग डायरेक्टर के पद पर फिलहाल राकेश अस्थाना ही बने रहेंगे. इस मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को की जाएगी.

Rakesh Asthana, CBI, Acting Director, Central government, Supreme Court, Prashant Bhushan, Interim Director
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 08:11:09 IST
नई दिल्ली : सीबीआई के एक्टिंग डायरेक्टर के पद पर फिलहाल राकेश अस्थाना ही बने रहेंगे. इस मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को की जाएगी.
 
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए कमिटी की मीटिंग दिसंबर के आखिरी में की जाएगी. बता दें कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर और विपक्ष के नेता की कमिटी की मीटिंग होगी.
 
बता दें कि राकेश आस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाए जाने के खिलाफ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में उनकी नियुक्ति पर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए गए थे.
 
याचिका में कहा गया है कि जिस अधिकारी की नियुक्ति इस पद पर होनी थी उसका ट्रांसफर कर दिया गया है. याचिका में सरकार पर जानबूझकर गुजरात कैडर के अफसर को इस पद पर नियुक्त करने का आरोप लगाया गया है और उनकी नियुक्ति को रद्ध करने की मांग की गई है. 
 
कौन हैं राकेश अस्थाना ?
राकेश आस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के IPS अधिकारी हैं. सरकार ने आस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है. सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा दो दिसंबर को ही रिटायर हो गए थे. इसके पहले सीबीआई में सबसे वरिष्ठ आर के दत्ता का ट्रांसफर 30 नवंबर को गृह मंत्रालय में कर दिया गया था. माना जा रहा था कि अनिल सिन्हा के रिटायर होने के बाद दत्ता ही सीबीआई के निदेशक बनेंगे.
 
बता दें कि आस्थाना को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है. याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार को अनिल सिन्हा के रिटायर होने की जानकारी थी फिर भी चयन समिति की बैठक नहीं बुलाई गई. चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता और चीफ जस्टिस होते हैं. यह समिति ही सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करती है.   

Tags