Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • यहां दूल्हा-दुल्हन पहले टकराते हैं शराब के जाम, फिर लेते हैं सात फेरे

यहां दूल्हा-दुल्हन पहले टकराते हैं शराब के जाम, फिर लेते हैं सात फेरे

ऐसे तो शराब पीना अच्छी बात नहीं मानी जाती लेकिन देश में एक ऐसी भी जगह है, जहां शराब पिए बिना शादी करना ही मुमकिन नहीं होता. छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासियों का समुदाय इस मामले में बिल्कुल अलग है.

chhattisgarh, marriage, wine, tribes in india, indian marriage, types of wine
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 12:49:25 IST
नई दिल्ली : ऐसे तो शराब पीना अच्छी बात नहीं मानी जाती लेकिन देश में एक ऐसी भी जगह है, जहां शराब पिए बिना शादी करना ही मुमकिन नहीं होता. छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासियों का समुदाय इस मामले में बिल्कुल अलग है. 
 
राज्य के कवर्धा जिले में रहने वाले बैगा-आदिवासियों में एक अनूठी परंपरा है, जिसमें शादी होने पर दूल्हे को दुल्हन की मां शराब पिलाकर रस्म की शुरुआत की जाती है. इसके बाद पूरा परिवार शराब का सेवन करता है. 
 
मातम में भी पीते हैं शराब
इतना ही नहीं यहां पर दूल्हा और दुल्हन के भी एक-दूसरे को शराब पिलाने की परंपरा है. इसके बाद पूरा गांव शादी का जश्न मनाता है. इस समुदाय में शादी ही नहीं बल्कि मातम में भी शराब पीने की परंपरा है. 
 
इस समुदाय की शादियों में बारात जब दुल्हन को लेने गांव पहुंचती है, तो सबसे पहले शराब से ही शगुन किया जाता है. जानकारों का कहना है कि इनकी शादियों में कोई पंडित नहीं होा और न ही कोई खास सजावट की जाती है. 

Tags