नई दिल्ली : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपनी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इस बीच विराट को टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने नाम बदल लेने की सलाह दे दी है.
टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट कर विराट को नाम बदल लेने की सलाह दी है. सहवाग के मुताबिक विराट को अपना नाम बदलकर ‘बादल’ रख लेना चाहिए. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोहली को पेपर में अपना नाम चेंज करने का एड डालना चाहिए. विराट को अपने आपको बादल (Cloud) कहना चाहिए. कोहली हर वक्त बादल की तरह छाए रहते हैं.
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग अक्सर ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते रहते हैं.